Advertisment

कार्तिक आर्यन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 ने किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफ़िस: कार्तिक आर्यन की फिल्म भुल भूलैया 3 दीवाली पर रिलीज हुई थी.ऐसे में चलिए जानते है फिल्म भुल भूलैया 3 ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Bhool Bhulaiyaa 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भुल भूलैया 3 दीवाली पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म भुल भूलैया 3 को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. यही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार ओपनिंग की हैं.ऐसे में चलिए जानते है फिल्म भुल भूलैया 3 ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

भुल भूलैया 3 ने किया इतना कलेक्शन

शुक्रवार 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म भुल भूलैया 3 ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिर दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली जिसका कलेक्शन 33.5 करोड़ रुपए रहा. हालांकि ये फिल्म महज तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपए के आंकड़े में शामिल हो गई है. सकानिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसका अब तक का कुल कलेक्शन 106 करोड़ रुपए हो गया है.

भुल भूलैया 3 की कहानी

भुल भूलैया 3 की कहानी में रूह बाबा उर्फ ​​रूहन (कार्तिक आर्यन) भूत पकड़ने का नाटक करता रहता है. राजघराने से ताल्लुक रखने वाली मीरा (तृप्ति डिमरी) और उसके मामा (राजेश कुमार) रूहन को अपने साथ रक्तघाट चलने को कहते हैं, जिसके लिए वे उसे एक करोड़ रुपए देंगे. रक्तघाट हवेली के एक कमरे में मंजुलिका का भूत कैद है.200 साल पहले जब वो कैद में था, तब भविष्यवाणी हुई थी कि उसी राजपरिवार से कोई पुनर्जन्म लेगा और दुर्गाष्टमी के दिन दरवाजा खोलकर उसे मार देगा. रूह बाबा का चेहरा उस समय के राजकुमार देवेंद्र नाथ से मिलता है. राजपुरोहित (मनीष वाधवा) का मानना ​​है कि राजकुमार का पुनर्जन्म हुआ है. खैर, मंजुलिका उर्फ ​​मल्लिका (विद्या बालन) के बाद कहानी में अंजोलिका उर्फ ​​मंदिरा (माधुरी दीक्षित) की भी एंट्री होती है. फिर कहानी के क्लाइमेक्स में जो ट्विस्ट आता है.

कार्तिक आर्यन ने एक डरावने अनुभव को किया याद

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review: Kartik ...

भूल भुलैया 3 के स्टार कार्तिक आर्यन हाल ही में फिल्म के कलाकारों के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए. हॉरर-कॉमेडी में कार्तिक मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी हैं. शो में कार्तिक ने सेट पर हुए एक डरावने अनुभव को याद किया. कार्तिक आर्यन ने कहा, “एक बड़ी हवेली थी, अंधेरा था, पूरा माहौल ही डरावना सा था. हमारा शॉट लेने से पहले ही, मैं तो किसी से बात ही कर रहा था, अचानक से किसी ने मुझे पीछे से स्क्रैच कर दिया! तृप्ति को तो लगा कि मैं कोई सुधार कर सकता हूं या अभिनय कर रहा था, शॉट के पहले पर तब मैंने बोला था, 'नहीं यार मुझे सच में कुछ स्क्रैच किया है.' पर हमारे पीछे कोई था भी नहीं".

1 नवंबर को रिलीज हुई भूल भुलैया 3

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 3 ...

भूल भुलैया 3 का निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया है और इसका निर्माण टी-सीरीज़ और सिने1 स्टूडियोज़ ने किया है. कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के अलावा, फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित नेने और राजपाल यादव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म भूल भुलैया 3 दीवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

ReadMore:

इस वजह से Parveen Babi ने अपने मेंटल हेल्थ को था छुपाया, जाने वजह!

Rohit Shetty की फिल्म Singham Again ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन

Kiran Rao ने बेटे Azad की परवरिश से जुड़ी बातें की शेयर

Abhishek Bachchan की फिल्म I Want To Talk का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Advertisment
Latest Stories