/mayapuri/media/media_files/2025/03/28/PPUv5Dth3eSwDUyC29UT.jpg)
मोहनलाल (Mohanlal) की एल2: एम्पुरान (L2 Empuraan) आखिरकार गुरुवार, 27 मार्च 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है.सह-कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) द्वारा निर्देशित, 2019 की एक्शन-थ्रिलर लूसिफर की इस सीक्वल को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं और समीक्षाएं (L2 Empuraan Review) मिली हैं. इस फिल्म को हॉलीवुड में अब तक बनी सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म भी कहा जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म एल2: एम्पुरान ने कितना कलेक्शन किया हैं.
एल 2: एम्पुरान ने किया इतना कलेक्शन (L2 Empuraan Box Office Collection)
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक रिलीज से पहले ही 10 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट सेल के साथ यह फिल्म कलेक्शन के नए रेकॉर्ड बना चुकी है. एल2: एम्पुरान रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है. मलयाली फिल्म इंडस्ट्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए मोहनलाल स्टारर एल 2: एम्पुरान ने अपने पहले दिन केरल बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है, जबकि सभी भाषाओं में देशभर में कुल मिलाकर 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन (L2 Empuraan Collection) हुआ है.रिपोर्ट्स के मुताबिक 'एल 2 एम्पुरान' 180 करोड़ रुपये के बजट (L2 Empuraan Budget) में बनी है. फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे.
एल 2: एम्पुरान की कहानी (L2 Empuraan Story)
एल 2: एम्पुरान की कहानी केरल के मुख्यमंत्री जथिन रामदास (टोविनो थॉमस) ने अपनी पार्टी से अलग होकर एक नई पार्टी बनाने का साहसपूर्वक फैसला किया, बाबा बजरंगी (अभिमन्यु सिंह), जिन्हें बलराज के नाम से भी जाना जाता है, के साथ गठबंधन किया.उनकी बहन प्रियदर्शिनी रामदास (मंजू वारियर) इस कदम का कड़ा विरोध करती हैं.इस बीच, खुरेशी अब्राहम, जिन्हें स्टीफन नेदुमपल्ली (मोहनलाल) के नाम से भी जाना जाता है, चीजों को सही करने के लिए लौटते हैं.हालांकि, उनके अन्य मुद्दे वैश्विक मामलों में उनकी भागीदारी और ड्रग कार्टेल काबूगा के साथ उनका संघर्ष है.स्टीफन की वापसी केरल के राजनीतिक परिदृश्य को कैसे प्रभावित करती है? बलराज के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता क्या है? बलराज का जायद मसूद (पृथ्वीराज सुकुमारन) से क्या संबंध है? फिल्म इन सवालों को उजागर करती है.
समाज और राजनीति पर आधारित हैं फिल्म
एल2: एम्पुरान एक नियोजित त्रयी की दूसरी किस्त है और लूसिफर साल 2019 की सफलता का अनुसरण करती है.फिल्म का दूसरा भाग एक सामाजिक-राजनीतिक नाटक पर आधारित है, जिसमें मोहनलाल का किरदार केंद्र में है.मोहनलाल के अलावा, फिल्म में पृथ्वीराज, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सुकुमारन और मंजू वारियर भी हैं. मलयालम के अलावा, यह फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में भी रिलीज हुई है.
Read More
Raid 2 Teaser Out: आईआरएस अमय पटनायक की रेड से बचने में कामयाब हो पाएंगे Riteish Deshmukh