Advertisment

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आकंड़ा पार

बॉक्स ऑफ़िस: Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी निर्देशित फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया हैं.

New Update
Saiyaara Box Office Collection day 4
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Saiyaara Box Office Collection Day 4: अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की 'सैयारा' (Saiyaara) आज, 18 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुकी हैं. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सैयारा' ने दर्शकों के दिलों पर एक गहरा प्रभाव छोड़ा है. फिल्म में दिखाई गई प्रेम कहानी ने लोगों के दिलों को छुआ है और उनके पुराने जख्मों को भी ताजा कर दिया है. यही वजह है कि लोग इस फिल्म से खुद को जोड़ पा रहे हैं और इसका परिणाम बॉक्स ऑफिस पर दिखाई दे रहा है. वहीं इस रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महज चार दिनों में शतक लगा दिया है, जो इसके प्रति दर्शकों के प्यार को दर्शाता है.

'सैयारा' ने चौथे दिन किया इतना कलेक्शन

Saiyaara

दरअसल, Sacnik रिपोर्ट  के अनुसार, 'सैयारा' ने चौथे दिन यानी पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 22.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो ओपनिंग डे से ज़्यादा लेकिन पहले रविवार यानी तीसरे दिन से कम है. दूसरे दिन (पहले शनिवार) यानी 20 जुलाई को इस फिल्म ने 26 करोड़ कमाए थे. जबकि 21 जुलाई यानी तीसरे दिन (पहले रविवार) इसने 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि, इस फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो अब यह 101.75 करोड़ हो गया है. फिल्म ने दुनियाभर में 119 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं. वहीं 'सैयारा' इस साल 2025 में 'छावा', 'सिकंदर' और 'हाउसफुल 5' के बाद पहले दिन बंपर ओपनिंग करने वाली यह चौथी फिल्म बन गई, लेकिन हर दिन अपने जबरदस्त 'सैयारा' से हर किसी को चौंका रही है.

saiyaara collection

सैयारा की कहानी

Saiyaara

सैयारा एक महत्वाकांक्षी संगीतकार कृष कपूर (अहान) और लेखिका वाणी बत्रा (अनीत) के बीच पनपती एक गहरी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कहानी के आगे बढ़ने के साथ एक चौंकाने वाला मोड़ लेती है. फिल्म को नए कलाकारों, शानदार संगीत और दोनों मुख्य कलाकारों के अभिनय के लिए खूब सराहना मिली. 'सैयारा' में अहान पांडे, अनीत पड्डा, वरुण बडोला, राजेश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए. यह अहान पांडे के अभिनय करियर की शुरुआत है. अनीत इससे पहले बिग गर्ल्स डोंट क्राई और स्लैम वेंकी में नजर आ चुकी हैं.

इन फिल्मों को 'सैयारा' ने दी मात

tanvi the great and nikita roy

फिल्म सैयारा अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'निकिता रॉय' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. फिल्म सैयारा इन दोनों फिल्मों से कहीं आगे निकल गई. तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं. 'तन्वी द ग्रेट' ने अब तक कुल 1.72 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हैं तो वहीं निकिता रॉय का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 96 लाख रुपये हो गया है.

Tags : Saiyaara Opening Weekend Collection | Saiyaara Total Collection | Saiyaara Trailer Out | Saiyaara Release Date

Read More

Rakesh Roshan Shares Health Update: गर्दन की एंजियोप्लास्टी के बाद राकेश रोशन की तबीयत में हुआ सुधार, निर्माता ने शेयर किया अपने हेल्थ अपडेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: TMKOC में Dilip Joshi की अनुपस्थिति पर Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ऐसा नहीं है...'

Saiyaara Box Office Collection: Aneet Padda और Ahaan Panday की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

Badshah ने इस्कॉन रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले शख्स को लगाई फटकार, सिंगर ने कहा, 'उसे मुर्गे की नहीं चप्पलों की भूख थी'

Advertisment
Latest Stories