/mayapuri/media/media_files/2025/12/02/tere-ishk-mein-movie-dhanush-kriti-sanon-2025-12-02-15-58-00.jpg)
Tere Ishk Mein Movie Dhanush: एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और एक्टर धनुष (Dhanush) की रोमांटिक-ड्रामा 'तेरे इश्क में' (Tere Ishk Mein) 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. तेरे इश्क में सका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म की स्क्रिप्ट हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है. फिल्म महज तीन दिन में 50 करोड़ का आकड़ा पार चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानिए 'तेरे इश्क में' ने अब तक कितना कलेक्शन किया हैं.
Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 1: 'तेरे इश्क में' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल?
तेरे इश्क में ने किया इतना कलेक्शन (Tere Ishk Mein Collection)
आपको बता दें इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने चौथे दिन, यानी पहले सोमवार को 8.25 करोड़ का कलेक्शन (Tere Ishk Mein Collection) किया. फिल्म का कुल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 62.47 करोड़ हो चुका हैं. सोमवार, 1 दिसंबर, 2025 को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 16.28% थी, जिसे एक वर्किंग डे के हिसाब से एक मज़बूत परफॉर्मेंस माना जाता है.
Tere Ishk Mein Movie Review: इश्क के जुनून में धनुष और कृति सेनन ने पार की सारी हदें
कास्ट (Tere Ishk Mein Cast)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/02/18/Wg32um6nu8fjX5PBAnTl.webp)
धनुष फ़्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर गुरुक्कल के रूप में
कृति सेनन मुक्ति बेनीवाल के रूप में
प्रकाश राज राघव गुरुक्कल के रूप में
प्रियांशु पेन्युली वेद के रूप में
तोता रॉय चौधरी यशवंत बेनीवाल के रूप में
रवि किशन साहिब के रूप में
परमवीर सिंह चीमा जसजीत सिंह शेरगिल के रूप में, INS विजय में नेवी ऑफ़िसर
चितरंजन त्रिपाठी प्रोफेसर माथुर के रूप में
जया भट्टाचार्य प्रोफेसर के रूप में
विनीत कुमार सिंह वी. शेखावत के रूप में
मोहम्मद जीशान अय्यूब मुरारी गुप्ता के रूप में
रवि मारिया अरविंद के रूप में
सुशील दहिया इंस्पेक्टर के रूप में
माहिर मोहिउद्दीन राणा के रूप में
तेरे इश्क में की कहानी (Tere Ishk Mein Plot)
कहानी सिंघानिया कॉलेज के स्टूडेंट और DUSU प्रेसिडेंट शंकर (धनुष) से शुरू होती है, जिसकी गुस्से पर काबू न रख पाने की आदत अक्सर उसे हिंसा पर उतार देती है. वह कॉलेज में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए मारपीट और दबदबे का रास्ता चुनता है. इसी कॉलेज में पढ़ने वाली मुक्ति (कृति सेनन) अपनी थीसिस के लिए गुस्से और इंसानी बिहेवियर पर रिसर्च कर रही है. एक दिन प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के दौरान वह शंकर को एक स्टूडेंट को बेरहमी से पीटते देखती है. प्रोफेसर की सलाह पर वह असल ज़िंदगी के सब्जेक्ट की तलाश करती है और शंकर को अपनी रिसर्च का आदर्श केस मान लेती है. धीरे-धीरे वह उसका गुस्सा कंट्रोल करने में मदद करने लगती है और इसी सफर में शंकर भीतर से बदलने लगता है. इस प्रक्रिया में वह मुक्ति से गहराई से प्यार भी करने लगता है. लेकिन मुक्ति उससे प्यार नहीं करती. फिर सात साल बाद कहानी शुरू होती है...यह हिस्सा फिल्म को इमोशनल और गहरा बनाता है.
Tere Ishk Mein: वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुए धनुष और कृति सेनन
तेरे इश्क में का बजट (Tere Ishk Mein budget)
इसके बजट के बारे में बात की जाए तो कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित 'तेरे इश्क में' 95 करोड़ रुपये में बनी है.
डेवलपमेंट और कास्टिंग
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/08/tere-ishk-mein-teaser-seen-2025-10-08-11-41-25.jpg)
राय ने बताया कि तेरे इश्क में बनाने का आइडिया Gen Z ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए रांझणा की सेंसिबिलिटीज़ को सामने लाना था. यह फिल्म राय और धनुष के बीच तीसरी कोलेबोरेशन है. राय ने धनुष को एक बार फिर कास्ट किया क्योंकि एक्टर उनके क्रिएटिव “कम्फर्ट ज़ोन” में आते हैं. जनवरी 2025 में सोनम कपूर की जगह कृति सनोन को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने मिलकर लिखे थे. फिल्म को रांझणा का स्पिरिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है. धनुष और सनोन को ऑफिशियली लीड कास्ट के तौर पर कन्फर्म किया गया था. तेरे इश्क में की घोषणा सबसे पहले जून 2023 में की गई थी, लेकिन धनुष के शेड्यूल में दिक्कतों के कारण एक प्रोमो शूट को छोड़कर अक्टूबर 2024 तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई.
शूटिंग कहां हुई (Tere Ishk Mein Shooting Location)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/02/18/qWktSpUW3exL3H794W25.webp)
जून 2023 में रांझणा की 10वीं सालगिरह के मौके पर शूट किए गए प्रमोशनल वीडियो के रिलीज़ के बाद, अक्टूबर 2024 में तेरे इश्क में की शूटिंग शुरु हुई. फिल्म की शूटिंग दिल्ली और बनारस में हुई, जिसमें कृति सनोन फरवरी 2025 में शेड्यूल में शामिल हुईं. शूटिंग जुलाई 2025 में पूरी हुई. कुछ सीन श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में शूट किए गए. अप्रैल 2025 में, फिल्म का लेह शेड्यूल पूरा हुआ. शूटिंग का आखिरी हिस्सा मुंबई में पूरा हुआ. क्लाइमेक्स सीन एक हफ़्ते में शूट किया गया, जिसने एक्ट्रेस कृति सेनन को इमोशनली थका दिया.
म्यूजिक
फिल्म का साउंडट्रैक ए.आर. रहमान द्वारा रचित था और गीत इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए थे. ऑडियो अधिकार टी-सीरीज़ द्वारा खरीदे गए थे. फिल्म का टाइटलसॉन्ग 'तेरे इश्क में' 18 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ किया गया था. दूसरा सॉन्ग "उसी केहना" 2 नवंबर 2025 को रिलीज़ किया गया था. फिल्म के टाइटल गीत "ओ कधले" का तमिल संस्करण आदित्य आरके द्वारा गाया गया था, जिसके बोल माशूक रहमान ने लिखे थे और यह 29 अक्टूबर 2025 को रिलीज किया गया था.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: तेरे इश्क में क्या है? (What is Tere Ishk Mein?)
उत्तर: तेरे इश्क में एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जिसे आनंद एल. राय डायरेक्ट कर रहे हैं.
प्रश्न 2: इस फिल्म के लीड एक्टर-एक्ट्रेस कौन हैं? (Who are the lead actors in the film?)
उत्तर: फिल्म में धनुष (शंकर) और कृति सेनन (मुक्ति) मुख्य भूमिकाओं में हैं.
प्रश्न 3: फिल्म कब रिलीज़ हो रही है? (When is the film releasing?)
उत्तर: फिल्म 28 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में.
प्रश्न 4: कहानी का सार क्या है? (What is the basic premise or plot?)
उत्तर: कहानी शंकर और मुक्ति के बीच है — शंकर जिन्दा-दिमाग़ लेकिन दर्द और गुस्से से ग्रसित है, वहीं मुक्ति एक साइकोलॉजिस्ट है, जिसे उसकी थीसिस के लिए शंकर को ठीक करना है. हालांकि इनकी ज़िंदगी जब प्रेम, विश्वास और धोखे में उलझती है, तो कहानी में प्यार, दर्द और हलचल आती है.
प्रश्न 5: संगीत किसने दिया है? (Who is the music composer?)
उत्तर: संगीतकार हैं ए. आर. रहमान.
Tags : TERE ISHK MEIN PUBLIC REVIEW | Tere Ishk Mein Release Date | Tere Ishk MeinTrailer | TERE ISHK MEIN REVIEW
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)