/mayapuri/media/post_banners/3ab2989d89a569e1bcd2ee88349e60530e200531526f80c728b3a15399c75c01.jpg)
आने वाले साल में बॉलीवुड कई ऐसी फिल्मे लाने वाला हैं। जिनमे आप कुछ नई जोड़ियाँ देखें वाले हैं जी हां यह जोडीय कुछ नए पुराने एक्टर्स को एक साथ लेक बनाई जाएगी। इसी बिच अब खबर है की आने वाले समय में दीपिका पादुकोण और विक्की कोशल को करण जौहर की फिल्म में साथ देखा जा सकता हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/841d6a85206ccedbace6c95a3734f0254cbcae641a994a9299d79d429e7a8db4.jpg)
बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण के एक बार फिर से करण जौहर के प्रॉजेक्ट से जुड़ने की रिपोर्ट्स हाल ही में सामने आई थीं। फिलहाल इसकी पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही एक अन्य रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि करण की इस फिल्म में दीपिका के साथ विकी कौशल जोड़ी जमाते दिख सकते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/315e580365688f6b4ac83b627e067e3c4611708a31ba3c512d45b10cda0db917.jpg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण की फिल्म के लिए लीड हीरो की तलाश की जा रही है। इसके लिए फिलहाल विकी कौशल और सिद्धांत चतुर्वेदी के नाम सामने आए हैं। इन दोनों में से किसे चुना जाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बता सकेगा। वैसे बता दें कि फिल्म 'पद्मावत' के समय ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि राजा रतन सिंह के लिए संजय लीला भंसाली ने पहले विकी कौशल को पसंद किया था।
/mayapuri/media/post_attachments/5f85b1da5bae1e255765e5a960b6df4064f32faff7f1b8063d2f8385e699d5b3.jpg)
लेकिन दीपिका ने उनके साथ स्क्रीन शेयर करने से इनकार कर दिया था। कहा जाता है कि विकी उस वक्त तक स्टैब्लिश ऐक्टर नहीं थे, इस वजह से दीपिका उनके साथ काम नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अब चूंकि वह खुद को साबित कर चुके हैं तो ऐक्ट्रेस उनके साथ काम करने को राजी हो गई हैं। दीपिका को कुछ दिन पहले करण जौहर के ऑफिस पर स्पॉट किया गया था।
/mayapuri/media/post_attachments/af56906140cb154cff74f79c7d8eff9f64d011e2952e8a12e3c96bc8f5c15cda.jpg)
कहा जा रहा है कि ऐक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के लिए गई थीं और उन्हें कहानी काफी पसंद आई है। इस प्रॉजेक्ट के लिए दीपिका के हामी भर देने के भी दावे किए जा रहे हैं। वहीं फिल्म में एक और फीमेल लीड होने की भी खबरें हैं। यह कौन होगी इसके लिए किसी का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है। ख़ैर किस फिल्म में और कब दोनों साथ दिखेगे यह तो वक्त ही बताएगा।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)