Advertisment

Aashram 3:पर्दे पर सीधी-सादी, लेकिन रियल लाइफ में Aaditi Pohankar हैं सुपर बोल्ड, देखे यहां

एंटरटेनमेंट: Web Series Aashram सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है. इसके तीन सीजन काफी सफल रहे. इस बार कहानी और सस्पेंस ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं.

New Update
Aashram 3: Simple on screen, but in real life Aaditi Pohankar is super bold, see here
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट: चर्चित वेब सीरीज आश्रम (Web Series Aashram) सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है. इसके तीन सीजन काफी सफल रहे और अब तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट (Aashram Season 3 Season 2) के नए एपिसोड भी रिलीज हो चुके हैं. इस बार कहानी और सस्पेंस ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं. आश्रम का पहला सीजन (Aashram Season 1) साल 2020 में रिलीज हुआ था. बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल (Bobby Deol In Aashram) के किरदार ने तहलका मचा दिया था.

पम्मी के नाम से हुई हैं मशहूर

Aaditi Pohankar

इस सीजन की सफलता के बाद दूसरा और तीसरा सीजन भी आया जो सफल रहा. बॉबी देओल के अलावा जिस एक किरदार ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी वो है पम्मी. आश्रम में पम्मी का किरदार अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar In aashram) ने निभाया है. असल जिंदगी में कहर ढाती हैं 'पम्मी' आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट (आश्रम सीजन 3 पार्ट 2) में अदिति पोहनकर का किरदार काफी दमदार दिखाया गया है. अपने बोल्ड सीन से तहलका मचाने वाली पम्मी ने न सिर्फ निराला बाबा को ऑन-स्क्रीन दीवाना बनाया बल्कि असल जिंदगी में भी उनके कई चाहने वाले हैं. असल जिंदगी में आश्रम की पम्मी बेहद बोल्ड और फैशनेबल हैं. 

अदिति पोहनकर की बोल्ड तस्वीरें

Aaditi S Pohankar

28 वर्षीय अदिति पोहनकर ने आश्रम सीरीज से लोकप्रियता हासिल की है. सीरीज में उनके बोल्ड अंदाज ने दर्शकों के होश उड़ा दिए थे. असल जिंदगी में भी अदिति कम खूबसूरत नहीं हैं. वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा देती हैं. अदिति पोहनकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं. वह ट्रेडिशनल आउटफिट पहनें या मॉडर्न, हर लुक में कहर ढाती हैं. आश्रम की पम्मी के सोशल मीडिया पर काफी चाहने वाले हैं. इंस्टाग्राम पर अदिति पोहनकर को करीब 1.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

aaditi pohankar

Aaditi S Pohankar bold photo

अदिति पोहनकर की फिल्में और सीरीज

aditi

आश्रम के अलावा जिस वेब सीरीज ने अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar Series) को पहचान दिलाई है, वह है शी वेब सीरीज. नेटफ्लिक्स पर आई इस क्राइम थ्रिलर में अदिति ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वह तमिल फिल्म जेमिनी गणेशनम सुरुली राजनम और स्टार में नजर आ चुकी हैं.

Read More

Priyanka Chopra डेटिंग को लेकर लेती थी गलत फैसले? मां Madhu ने एक्ट्रेस की रिलेशनशिप पर किया खुलासा

Amitabh Bachchan जल्द ही रिटायर होने वाले हैं? Big B ने बताया सच

Nora Fatehi का ब्लैक आउटफिट लुक,ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज

Raveena Tandon adopted daughters:कम उम्र में गोद ली थी एक्ट्रेस ने दो बेटियां, जाने क्यों लिया था ये फैसला

Advertisment
Latest Stories