/mayapuri/media/media_files/2025/03/15/kNTyMvKA5dLJBDmrUDga.jpg)
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड की सबसे चमकदार अभिनेत्रियों में से एक, आलिया भट्ट, आज अपना जन्मदिन (Alia bhatt birthday) मना रही हैं. 15 मार्च 1993 को जन्मी आलिया ने बेहद कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. आइए, इस खास मौके पर उनकी जिंदगी, करियर और उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/03/Alia-6-188380.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/03/Alia--436041.jpg)
आलिया भट्ट फैमिली
/mayapuri/media/post_attachments/2017/05/1aliabhattwithmotherandsister-692180.jpg)
आलिया भट्ट का जन्म बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान (Alia Bhatt Parents) के घर हुआ. आलिया भट्ट की एक बहन (Alia Bhatt Sister) भी है जिनका नाम शाहीन है. फिल्मी माहौल में पली-बढ़ी आलिया के लिए अभिनय का सफर आसान लग सकता था, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से खुद को साबित किया. उनकी स्कूली शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल (Alia Bhatt School) में हुई. बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग में रुचि रखने वाली आलिया ने कम उम्र में ही तय कर लिया था कि उन्हें फिल्मों में काम करना है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/03/Alia-3-655081.jpg)
फिल्मी करियर की शुरुआत
/mayapuri/media/post_attachments/content/2020/May/SOTY-Styling-review_LEAD_5eccb759d84f8-367554.jpg)
आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Alia Bhatt Debut Film) से किया. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (siddharth malhotra) नजर आए थे. फिल्म हिट रही और आलिया की मासूमियत और ग्लैमरस लुक को दर्शकों ने खूब पसंद किया.लेकिन असली पहचान उन्हें 2014 में आई फिल्म 'हाईवे' (Film Highway) से मिली, जिसमें उन्होंने एक अपहृत लड़की की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई और उन्होंने साबित कर दिया कि वे सिर्फ एक ग्लैमरस अभिनेत्री नहीं बल्कि एक दमदार कलाकार भी हैं. इसके बाद आलिया ने कई शानदार फिल्मों में काम किया और खुद को बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल कर लिया.
निर्माता बनना और वैश्विक आइकन बनना
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Alia-Bhatt-rainbow-dress-1-1920x1080-807479.jpg)
2022 में, आलिया ने अपना प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस लॉन्च करके अपने क्षितिज का विस्तार किया. निर्माता और मुख्य अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली परियोजना, डार्लिंग्स (Film Darlings), एक अनोखे डार्क कॉमेडी प्रारूप में घरेलू दुर्व्यवहार के मुद्दे से निपटी. उसी वर्ष, उन्होंने गैल गैडोट के साथ हार्ट ऑफ़ स्टोन में हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.आलिया का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय मंचों तक भी पहुँच गया है, वह लक्जरी ब्रांड गुच्ची के लिए पहली भारतीय वैश्विक राजदूत बन गई हैं और मेट गाला में शानदार शुरुआत की है.
करोडो में है संपत्ति
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/FotoJet-10-36-635x430-423042.jpg)
आलिया भट्ट के पास करोड़ों (Alia Bhatt Net Worth) की संपत्ति है. फिल्मों के अलावा आलिया भट्ट क्रेडिट कार्ड से भी कमाई करती हैं, वह एड-ए-मम्मा इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड की संस्थापक हैं, जीक्यू वेबसाइट के मुताबिक आलिया भट्ट की कुल संपत्ति 550 करोड़ रुपये है.
कांस में करने वाली हैं एंट्री
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/05/Alia-Bhatt-in-a-Manish-Malhotra-lehenga-and-blouse-1920x1080-212254.jpeg)
आलिया इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही हैं. वह एक ब्यूटी ब्रांड के लिए रेड कार्पेट पर दिखेंगी.
आलिया भट्ट की बेहतरीन फिल्में
Highway
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/201702/alia-bhatt-story_647_022117122848-605372.jpg)
इस फिल्म में आलिया ने एक अपहृत लड़की वीरा की भूमिका निभाई, जो अपनी आज़ादी की तलाश में थी. इस फिल्म के लिए उन्हें क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला..
Udta Punjab
/mayapuri/media/post_attachments/2016/05/alia-bhatt-4801-594068.jpg)
इस फिल्म में उन्होंने एक बिहारी प्रवासी मजदूर की भूमिका निभाई, जिसे नशे के दलदल में धकेल दिया जाता है. इस कठिन किरदार के लिए आलिया को फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला.
Dear zindagi
/mayapuri/media/post_attachments/photos/5ce450b11dc2672156c7b930/16:9/w_1920,h_1080,c_limit/Why-Alia-Bhatt-is-every-girl-in-Dear-Zindagi-301097.jpg)
शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में आलिया ने मानसिक स्वास्थ्य से जूझती लड़की की भूमिका निभाई थी. उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा.
Raazi
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2018/05/1-1526640072-798057.jpg)
इस फिल्म में आलिया ने एक जासूस का किरदार निभाया, जो अपने देश के लिए बलिदान देने को तैयार रहती है. इस फिल्म के लिए उन्होंने कई पुरस्कार जीते.
Gully Boy
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/styles/full/public/2019/09/21/869779-alia-bhatt-gully-boy-oscars-2020-quote-319924.jpg)
रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में आलिया का किरदार 'सफीना' बेहद लोकप्रिय हुआ और उनके दमदार डायलॉग्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
Gangubai Kathiawadi
![]()
इस फिल्म में आलिया ने गंगूबाई की भूमिका निभाई, जो एक शक्तिशाली महिला बनकर समाज के खिलाफ लड़ती है. इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/14/ranbir-kapoor-alia-bhatt-19.jpg)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्रेम कहानी (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Love Story) बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक है. दोनों की मुलाकात सबसे पहले एक अवॉर्ड शो में हुई थी, लेकिन इनके प्यार की शुरुआत 2017 में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान हुई.रणबीर और आलिया ने अपने रिश्ते को कभी नहीं छुपाया. कई इंटरव्यूज़ में दोनों ने एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर किया. रणबीर ने एक बार कहा था कि आलिया उनके जीवन की सबसे खास इंसान हैं. वहीं, आलिया ने भी हमेशा रणबीर को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया है.
/mayapuri/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2024/11/02/3374431-alia-bhatt-diwali-photos-455808.jpg)
2022 में, दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस ने उन्हें खूब बधाइयां दी,शादी के कुछ महीनों बाद ही आलिया और रणबीर ने अपने पहले बच्चे, 'राहा कपूर' (Alia Bhatt Child) के जन्म की खुशखबरी साझा की, जिससे उनका परिवार पूरा हो गया.
ADHD से हैं पीड़ित
/mayapuri/media/post_attachments/fortuneindia/2024-08-19/6ptpn5ur/Alia_Bhatt-544789.jpg)
एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया कि जब वे छोटी थीं, तब से ही वे अपने आप को अकेला महसूस करती थीं और उन्हें नहीं पता था कि यह ADHD है. हालांकि, उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों को उनकी स्थिति के बारे में पता था. उन्होंने कहा, "मैं छोटी उम्र से ही अपने आप को अकेला महसूस करती थी. मैं कक्षा में या बातचीत के दौरान अपने आप को अकेला महसूस करती थी. हाल ही में, मैंने एक मनोवैज्ञानिक टेस्ट किया और पाया कि मैं ADHD स्पेक्ट्रम में उच्च हूं. मुझे ADHD - अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर है. जब भी मैंने अपने दोस्तों को इसके बारे में बताया, तो उन्होंने कहा, 'हमें हमेशा से पता था.' यह किसी तरह का रहस्योद्घाटन नहीं है. लेकिन, मुझे नहीं पता था".
अपकमिंग प्रोजेक्ट
![]()
फिलहाल, वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में अपनी पहली फिल्म 'अल्फा' (Alpha) पर काम कर रही हैं, जिसमें उनके साथ शारवरी भी हैं. उनके पास 'लव एंड वॉर' (Love And War) सहित कई अन्य रोमांचक प्रोजेक्ट भी हैं, जिसमें वह रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. उनकी लास्ट फिल्म 2024में जिगर रिलीज हुई थी
Read More
Aamir Khan Girlfriend:Aamir Khan ने कबूला Gauri संग रिश्ता, 25 साल की दोस्ती बनी प्यार
SRK की ‘King’ में होगा बड़ा कैमियो, Deepika Padukone या Kareena Kapoor में से कौन होंगी शामिल?
Maine Pyar Kiya फेम Bhagyashree के साथ बड़ा हादसा, माथे पर आए गंभीर जख्म, देखे यहां
Follow Us
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/03/Alia-1-1-580840.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/03/Alia-11-763275.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2018/03/Alia-12-935434.jpg)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)