Advertisment

डिप्रेशन के दौरान पैपराजी से बचकर Deepika Padukone करती थी ये काम

एंटरटेनमेंट: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों (Deepika Padukone Best Film) में काम किया है.

New Update
Deepika Padukone used to do this to avoid paparazzi during depression
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों (Deepika Padukone Best Film) में काम किया है. वह शुरू से ही अपनी निजी जिंदगी में आई परेशानियों के बारे में काफी मुखर रही हैं. उन्होंने एक बार मीडिया को बताया था कि जब वह थेरेपी लेती थीं और पैपराज़ी से छिपती थीं ताकि उन्हें कुछ पता न चले.

2014 की एक सुबह बेहोश हो गईं

Deepika Padukone

अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कहा, 'उन दिनों मैं पढ़ाई, खेल और मॉडलिंग जैसी कई गतिविधियों में शामिल थी. 2014 में एक दिन मैं काम करते हुए अचानक बेहोश हो गई और कुछ दिनों बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे डिप्रेशन (Deepika Padukone depression) है.एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर डिप्रेशन है भी तो उसका पता नहीं चल सकता. मैंने इस बारे में किसी को बताया भी नहीं. मैं मुंबई में अकेली रहती थी लेकिन किसी से शेयर नहीं करती थी. जब मम्मी मुंबई आईं और कुछ दिनों बाद चली गईं तो मुझे रोने का मन करता था. मुझे पूरा दिन बुरा लगता था, जीने की इच्छा खत्म हो गई थी. तब मैंने साइकोलॉजिस्ट (Deepika Padukone therapy) से मदद लेने के बारे में सोचा.'

वह पैपराज़ी से छिपकर थेरेपी सेशन लेती थीं

Deepika Padukone
जब दीपिका पादुकोण को पता चला कि वह डिप्रेशन और एंग्जायटी से पीड़ित हैं, तो एक्ट्रेस ने थेरेपिस्ट से सलाह ली. थेरेपी के दौरान वह नहीं चाहती थीं कि किसी को इस बारे में कुछ पता चले. मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'हम नहीं चाहते थे कि यह पता चले कि मैं थेरेपिस्ट के पास जा रही हूं... हम बहुत निजी थे और किसी को नहीं बताते थे कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं.'हालांकि, जब वह ठीक होने लगीं, तो दीपिका को लगा कि लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक कलंक जुड़ा हुआ है, जिसके बारे में उन्होंने अपनी आवाज़ उठाने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे आश्चर्य हुआ कि हमने सब कुछ क्यों दबा रखा था और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर इतनी वर्जनाएं क्यों हैं.'

नेशनल टेलीविज़न पर खुलकर बोलीं

deepika padukone
कुछ समय बाद दीपिका ने फैसला किया कि वह सामने आकर इस बारे में बात करेंगी. एक्ट्रेस ने डिप्रेशन के दौरान अपने सफर को बड़े प्लेटफॉर्म पर दुनिया के साथ शेयर किया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बातचीत शुरू हो गई. डिप्रेशन से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस 'लिव लव लाफ' फाउंडेशन से जुड़ीं, जिसका उद्देश्य मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद करना है.

Read More

Mika Singh ने Gauri Khan से 99वें घर का इंटीरियर डिजाइन करवाने की रखी इच्छा, Shah Rukh Khan बोले- ‘लूटेगी तुझे...'

कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों के बीच पहुंचे थे Suniel Shetty?

Dostana के सेट पर रोने लगीं थी Priyanka Chopra?Manish Malhotra के मैसेज ने तोड़ दिया दिल

मिडी स्कर्ट पहने Mom To Be Kiara Advani ने दिखाई अदाएं

Advertisment
Latest Stories