/mayapuri/media/media_files/2025/03/07/53HulAAPCj8IO8dHCiYr.jpg)
एंटरटेनमेंट: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक्ट्रेस 2003 से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. भले ही कैटरीना कैफ इस समय हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार बन गई हों, लेकिन शुरुआत में उनके लिए चीजें उतनी आसान नहीं थीं, जितनी अब लगती हैं.
किस फिल्म से कैटरीना को रिप्लेस किया गया?
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अनुराग बसु (Anurag Basu) की फिल्म साया (Film Saya) से सिर्फ एक शॉट देने के बाद निकाल दिया गया था. इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य अभिनेता थे और यह 2003 में रिलीज हुई थी. बाद में कैटरीना की जगह तारा शर्मा (Tara Sharma) ने ले ली.एक इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया था, "मुझे अनुराग बसु की एक फिल्म से निकाल दिया गया था या आप कह सकते हैं कि रिप्लेस कर दिया गया. एक शॉट शूट करने के बाद, एक दिन भी नहीं बल्कि सिर्फ एक शॉट शूट करने के बाद मुझे निकाल दिया गया. उस समय मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है."
बहुत रोईं कैटरीना
कैटरीना ने आगे कहा कि एक एक्टर के तौर पर आपको कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है. ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता लेकिन कई एक्टर्स के साथ ऐसा होता है. इस वजह से आप अपने अंदर वो लचीलापन विकसित करते हैं. जब मैंने पहली बार शुरुआत की थी, तो लोगों ने मेरे मुंह पर कहा था कि तुम एक्टर नहीं बन सकती और तुममें कुछ भी अच्छा नहीं है. मैं तब खूब रोई थी, रोने से मदद मिलती है. लेकिन फिर आप अपने विजन पर टिके रहते हैं, आप कड़ी मेहनत करते हैं. आपको दृढ़ निश्चयी होना पड़ता है.
फिल्म के बारे में
जॉन अब्राहम फिल्म (John Abraham Film) के लीड एक्टर थे साया साल 2003 में रिलीज हुई थी. यह 2002 की हॉलीवुड फिल्म ड्रैगनफ्लाई से प्रेरित थी. फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था और महेश भट्ट ने इसे प्रोड्यूस किया था. जॉन अब्राहम और तारा शर्मा के अलावा फिल्म में महिमा चौधरी, जोहरा सहगल और राजेंद्रनाथ जुत्शी मुख्य भूमिकाओं में थे. हालांकि, फिल्म में कैटरीना को रिप्लेस कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने साल 2003 में बूम से डेब्यू किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन कैटरीना बॉलीवुड में काम करती रहीं और आज उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में होती है.
Read More
Anupam Kher Birthday:थिएटर से सिल्वर स्क्रीन तक, अनुपम खेर का अभिनय सफर
Zeenat aman ने जाहिर की ख्वाहिश, कहा- Priyanka Chopra की इस फिल्म में उनका किरदार करना पसंद करती
Janhvi Kapoor Birthday: कम समय में बनाई खास पहचान, फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक जानिए सबकुछ