/mayapuri/media/media_files/2025/02/27/qvBY8AyswI5wvVbHgUJA.jpg)
एंटरटेनमेंट: भारतीय टेलीविज़न इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जो अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग और बेहतरीन अभिनय के दम पर लाखों-करोड़ों कमाते हैं. हालांकि, जब सबसे अमीर टीवी सितारों की बात आती है, तो ज़्यादातर लोग रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) का नाम लेते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है. आइए जानते हैं उन टीवी सितारों के बारे में, जिनकी नेट वर्थ (Richest TV Actress) सबसे ज्यादा है.
जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर (Jannat Jubair) ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी और इंस्टाग्राम पर उनके 49.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्हें आखिरी बार लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड (Laughter Chef Unlimited) में देखा गया था और कथित तौर पर मीडिया के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये है.
हिना खान
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम हिना खान (Hina Khan) ने अपनी मेहनत से टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. उन्होंने बिग बॉस (Bigg Boss) और खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) जैसे शोज़ में भी हिस्सा लिया और उनकी कुल संपत्ति करीब ₹65 करोड़ तक पहुंच चुकी है.
दिव्यांका त्रिपाठी
ये है मोहब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein) फेम दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) टीवी की सबसे लोकप्रिय और अमीर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹100 करोड़ बताई जाती है वह एक एपिसोड के लिए ₹1.5-2 लाख चार्ज करती हैं और कई विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी अच्छा पैसा कमाती हैं
शिवांगी जोशी
अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नायरा का किरदार निभाया था. मोहसिन खान (Mohsin Khan) के साथ उनकी केमिस्ट्री को सबसे ज्यादा सराहा गया. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 37 करोड़ रुपये है.
रुबीना दिलैक
Rubina Dilaik ने छोटी बहू, देवों का देव: महादेव और अन्य में अपनी भूमिकाओं से लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने बिग बॉस का 14वां सीजन (Bigg Boss Season 14) जीता और फिलहाल वह लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रही हैं. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 30-31 करोड़ रुपये है.
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) कसौटी जिंदगी की (Kasauti Zindagi kii) से मशहूर हुईं. बाद में उन्हें परवरिश, बेगूसराय, मैं हूं अपराजिता और अन्य में देखा गया. उन्होंने नच बलिए (Nach Baliye), झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja), बिग बॉस 4 (Bigg Boss 4) और खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया. बाद में उन्हें इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया और उनकी कुल संपत्ति करीब 81 करोड़ रुपये है, मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास 1.38 करोड़ रुपये की BMW 7 सीरीज 730d और 47.60 लाख रुपये की ऑडी A4 और 6 लाख रुपये की हुंडई सैंट्रो है
Read More
Sushmita Sen की नई तस्वीर ने बढ़ाई उलझन, नेटिज़न्स बोले – 'AI का कमाल या मेकअप का जादू?'
Prakash Jha Birthday: समाज से जुड़ी कहानियों के मास्टरमाइंड का फिल्मी सफर