/mayapuri/media/post_banners/18d81a573409caa58a44378dd84a52d16fbda9742d1bfd02224e914591210245.jpg)
बिग बॉस फेम गौहर खान जल्द ही जैद दरबार के संग शादी के बंधन में बंधने वाली है. हाल ही में गौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह डांस करते टाइम गिरते हुए दिखाई दे रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/d34c66deb0f721fe0edc0bc823589fadbd021440274dbe03a00b36ec4fd0fe92.jpg)
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने मंगेतर जैद के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/22a4ab712b583ea399b5eef375e40f1fa02d873c176d52ead7175a9c8cd578e0.jpg)
गौहर खान ने व्हाइट और पीच कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही है. तो वहीं जैद दरबार ऑरेंज शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/c8c233a0b546027bf16bad2f246b73cbf6d162c5c559b1f40c738bfac54bcc36.jpg)
इस वीडियो में गौहर खान अपने मंगेतर जैद दरबार के साथ फिल्म ‘छलांग’ के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
गौहर खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मुझे ये गाना बहुत पसंद है.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि इसी गाने की एक क्लिप जैद ने भी अपने अकाउंट पर शेयर की है जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह दोनों डांस करते करते एक साथ फ्लोर पर गिर पड़े थे.
View this post on Instagram
इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स, जैद से पूछता है कि क्या आप प्यार में गिर पड़े हैं? तो जैद दरबार कैमरा की तरफ दो उंगलियां दिखाकर कहते हैं- कट इट.
/mayapuri/media/post_attachments/216805411620c09cb49e7d5feb5fdaad12a72e533ae8246cc20ba2a1e92f288d.jpg)
हाल ही में ये खबर आई थी गौहर खान और जैद दरबार नवंबर में जल्द ही शादी कर सकते हैं. खबरों के अनुसार म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने में बताया कि उनके बेटे जैद दरबार गौहर खान को उनसे मिलवाने के लिए उन्हें घर लेकर आए थे.
उन्होंने ये भी कहा कि ‘मैंने इस बात को जरूर कहा था कि गौहर तुमसे उम्र में बड़ी हैं’. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा और गौहर इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस है. उन्होंने आगे बताया कि हमें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)