बीते रोज़ मुंबई के वरली के नेहरु सेण्टर में बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर और तसनीम शेख, प्रसिद्ध कलाकार रामजी शर्मा के साथ स्पंदन कला मेले का उद्घाटन किया। यहाँ उन्होंने सभी कलाओं को प्रदर्शन देखा. इस कला मेले में सभी कलाकारों की कृत्यों की प्रदर्शनी दिखाई गयी


