/mayapuri/media/media_files/2025/09/12/happy-birthday-ranjeet-2025-09-12-13-28-00.jpeg)
फिल्म जगत के मशहूर खलनायक रंजीत जी (Ranjeet) 12 सितम्बर 2025 को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. 12 सितंबर 1942 को अमृतसर के पास जंडियाला गुरु (Jandiala Guru near Amritsar) में पैदा हुए रंजीत का नाम हिंदी सिनेमा के सबसे मशहूर खलनायकों में शुमार हैं. कई फिल्मों में काम कर चुके रंजीत अपनी दमदार अदाकारी से हीरो को भी तगड़ी टक्कर देते हैं.
रंजीत का असली नाम गोपाल बेदी (Gopal Bedi) है, लेकिन दिग्गज एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने उन्हें नाम बदलने की सलाह देते हुए कहा था कि एक फिल्मी नाम होना चाहिए. गोपाल ने सुनील दत्त की बात मान ली और अपना नाम बदलकर रंजीत रख लिया. करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके रंजीत को सिल्वर स्क्रीन पर देख लड़कियां खौफजदा हो जाती थीं, क्योंकि इन फिल्मों में डेढ़ सौ में तो रेप सीन ही किए हैं. फ़िल्मी दुनिया में उनकी पहचान ही बलात्कारी के रूप में हुआ करती थी.
ऑडिटोरियम से चले गए परिवारजन
रंजीत ने जब पहली बार निगेटिव रोल किया तो शानदार अभिनय की वजह से उन्हें सफलता मिली, लेकिन घरवालों को इससे खुशी नहीं हुई थी. इसका खुलासा उन्होंने कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में किया. जहाँ उन्होंने फिल्म ‘शर्मीली’ (Sharmeelee) के अपने पहले रेप सीन के बारे में बताया. उन्होंने बताया था कि ‘फिल्म ‘शर्मिली’ सुपरहिट हो गई और मुझ पर एक नए रेपिस्ट विलेन की मुहर लग गई. जब मैंने अपने लोगों (परिवारजन) को दिल्ली में हुए फिल्म प्रीमियर पर बुलाया तो वे बीच में ही ऑडिटोरियम से चले गए. जब मैं घर पहुंचा तो दुखी चेहरों से मेरा सामना हुआ. मुझे परिवार का नाम खराब करने के लिए घर से निकाल दिया और मुझसे पूछा कि मेरे पिता पंजाब में लोगों का सामना कैसे करेंगे; क्योंकि फिल्म में मैंने राखी गुलज़ार (Rakhee Gulzar) के बाल-वाल खींचे, उसके कपड़े फाड़ने और गिराने की कोशिश की थी. मुझसे कहा गया कि इस तरह के रोल करने की बजाए सेना अधिकारी, डॉक्टर की भूमिकाएं निभानी चाहिए. इस हरकत के बाद वह अमृतसर कौन-सा मुंह लेकर जाएंगे और कैसे लोगों का सामना करेंगे.’
रंजीत पहले एयरफोर्स में फ्लाइंग डिपार्टमेंट में हुआ करते थे लेकिन किन्हीं खास वजह से उन्हें एयरफोर्स से निकाल दिया गया. बता दें कि इंडियन एयरफोर्स में रंजीत जब ट्रेनिंग पीरियड में थे तब वहां के ट्रेनिंग इंचार्ज से उनकी बहस हो गई. ट्रेनिंग इंचार्ज ने रंजीत को उनके बुरे बर्ताव की वजह से एयरफोर्स से निकलवा दिया, लेकिन हकीकत रंजीत ने एक इंटरव्यू में बयां की. रंजीत कहते हैं कि ट्रेनिंग के दौरान इंचार्ज की बेटी से उनकी दोस्ती हो गई थी. जब ट्रेनिंग इंचार्ज को इसकी खबर लगी तो वो बार-बार रंजीत को उनका करियर खराब करने की धमकी देने लगा. उस दौरान रंजीत कोयंबटूर में ट्रेनिंग कर रहे थे. ट्रेनिंग के 4-5 महीनों के बाद ही उन्हें एयरफोर्स से फायर कर दिया गया. इसके बाद उनकी किस्मत उन्हें फिल्मों में ले आई.
किस्मत लाई फिल्मों में
रंजीत को पहला ब्रेक एक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक की मदद से मिला. पहली फिल्म तो नहीं बनी लेकिन उनकी मदद से सुनीत दत्त से पहचान हो गई. फिर क्या सुनीत दत्त के साथ 'रेशमा और शेरा' में काम किया. इसके बाद रंजीत अपने करियर में नए मुकाम छूते गए और आज किसी की परिचय के मोहताज नहीं है.
अपने बॉलीवुड के सफर को साझा करते हुए रंजीत ने कहा, “मैं बाय चांस एक्टर बन गया.मैं कभी एक्टिंग को लेकर सीरियस नहीं था. मेरा यहां कोई गॉडफादर नहीं था फिर भी मुझे इतनी फिल्में मिल गईं.मेरे पास घर आने के लिए भी वक्त नहीं होता था. मैं अपनी कार में सोता था.मुझे तो यह भी नहीं पता था कि मैं कितना पैसा कमा रहा हूं. लोग मुझे लेकर फिल्में अनाउंस कर देते थे और मुझे पता ही नहीं होता था कि उनकी फिल्म में मैं काम कर रहा हूं.हालांकि मैंने ऐसी फिल्मों के लिए कभी मना भी नहीं किया.”
रेप सीन वल्गर नहीं होते- रंजीत
70 के दशक के इस फेमस एक्टर रंजीत ने कई फिल्मों में रेपिस्ट के किरदार निभाए हैं. हालांकि रंजीत को इससे कुछ शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा, 'उन दिनों में रेप सीन वल्गर नहीं होते थे. मेरा काम था कि साथ में हीरोइन कम्फर्टेबल रहे. बाद में लोग मुझे रेप स्पेशलिस्ट बुलाने लगे. उस समय अब जैसा माहौल नहीं था और लव मेकिंग सीन नहीं हुआ करते थे. भाई, ऐसा ही करना है तो ब्लू फिल्म बना लो?' रंजीत ने आगे मजाकिया लहजे में कहा, ‘मैं हमेशा मजाक में कहता था कि फैशन ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया.’
रंजीत की लोकप्रिय फ़िल्में
मशहूर विलेन रंजीत ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. उन्होंने शर्मीली, शराबी, सुहाग, रॉकी, नमक हलाल, अमर अकबर एंथोनी, मुकद्दर का सिकंदर, सत्ते पे सत्ता, लावारिस, धर्म वीर, करण अर्जुन, बंटी और बबली, सावन भादों, वेलकम, हाउसफुल 4 और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा रंजीत ने छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने हिटलर दीदी, त्रिदेवियां और बसेरा जैसे टीवी शोज में भी अहम भूमिकाएँ निभाईं.
आर.टी.चावला ने साझा किया किस्सा
रंजीत के बारे में मायापुरी पत्रिका के मशहूर फोटोग्राफर आरटी चावला (R T Chawla is a legendary Bollywood photographer) एक किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं’ इंडस्ट्री का टॉप विलेन’ मेरे लेक्चर का नाम है. मैं आपको एक दिलचस्प कहानी सुनाता हूँ. यह बात उस वक़्त की है जब एक नया इलेक्ट्रॉनिक कैमरा आया था — इलेक्ट्रॉनिक 35. उसी कैमरे से मैंने आपकी (रंजीत) तस्वीरें खींचीं और आपको क़रीब से जान पाया. इसकी शुरुआत कश्मीर से हुई, जहाँ शूटिंग चल रही थी. लोकेशन पर एक गाना फिल्माया जा रहा था. अमिताभ बच्चन वहाँ की स्थानीय भाषा पाशा में भी कभी-कभी बातें कर लेते थे. वहाँ एक छोटा-सा मंदिर बनाया गया था. मैंने (आर.टी. चावला) वो बड़ा कैमरा अमिताभ बच्चन को पकड़ाया और उन्होंने मेरी एक तस्वीर खींची. जब मैं मंदिर गया तो वहाँ अमिताभ नहीं थे, केवल प्रकाश मेहरा और उनके सहयोगी मेहँदी मौजूद थे. अगले दिन मैं फिर पहुँचा.उस वक़्त मैं निगेटिव लेकर आया और आपको अपनी खींची हुई तस्वीरें दिखाईं. बाद में आपने मुझे एक फोटो भेजी जिसमें अमिताभ बच्चन थे. अफ़सोस कि वह फोटो मैंने सँभालकर नहीं रखी. उसमें अमिताभ की आँखें और मुँह कुछ अजीब-से लग रहे थे. फिर मैं तीसरे, चौथे और पाँचवें दिन भी जाता रहा. वहाँ एक ऑफिसर थे वो ब्रिटिश स्टूडियो के बहुत बड़े नाम माने जाते थे. उन्होंने मुझसे कहा कि शूटिंग दिखाओ. मैं उन्हें वहां लेकर गया लेकिन उस दिन कोई बड़ा कलाकार मौजूद नहीं था, बस एक पैच वर्क का सीन फिल्माया जा रहा था.
अरेबिक लुक क्यों लिया
अपने किरदारों से लोगों को डराने वाले बॉलीवुड के इस विलेन को अक्सर इवेंट में अरेबिक लुक में स्पॉट किया जाता है. आखिर वे ऐसा लुक क्यों लेते हैं इस बारे में सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट और क्रिटिक चैतन्य पादुकोण कहते हैं, “रंजीत का ये लुक अब उनकी पहचान का हिस्सा बन गया है. लेकिन शुरुआत में जब वो लगातार फि फिल्में कर रहे थे, तब वो बाकी एक्टर्स की तरह मॉडर्न लुक में ही नजर आते थे. वो अपने जमाने के वेल ड्रेस एक्टर रहे हैं. उनका फैशन सेंस भी बड़ा अच्छा है. लेकिन लगभग 20 साल पहले उन्होंने अरेबिक लुक को अपना फैशन स्टेटमेंट बना लिया. हालांकि साल 1977 में फिल्म ‘चोर सिपाही’ में वो इस तरह के लुक में नजर आए थे. लेकिन उस समय उन्होंने चोगा नहीं पहना था, सिर्फ सिर पर अरेबिक स्टाइल कपड़ा बांधा था. उसके बाद उन्होंने अक्सर इसी तरह सिर पर कुफिया (अरबी शब्द) बांधना शुरू किया. लेकिन तब वो चोगा नहीं पहनते थे. उन्होंने चोगा पहनने की ये फैशन लगभग 25 -30 साल पहले शुरू किया है.
वहीं अपने लुक के बारे में बात करते हुए रंजीत कहते हैं, “अब इस लुक से मैं कनेक्ट कर पाता हूं और सबसे अहम बात है कि ये बहुत ही कम्फर्टेबल है और साथ ही जरा भी सोफिस्टिकेटेड नहीं है. मुझे इस तरह के कपड़े पहनना अच्छा लगता है.”
मजे की बात है स्क्रीन पर दहशत बिखेरने वाले रंजीत न मांस-मछली खाते हैं और ना ही शराब-सिगरेट को हाथ लगाते हैं,प्योर वेजिटेरियन हैं. रंजीत सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी वीडियो और पुराने दिनों को याद करते हुए फोटो शेयर करते रहते हैं.
‘मायापुरी’ परिवार की ओर से फिल्म इंडस्ट्री के करिश्माई और दिग्गज अभिनेता रंजीत जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! आपकी शानदार अदाकारी और यादगार किरदार हमेशा सिनेप्रेमियों के दिलों में जिंदा रहेंगे. हम आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं.
Read More
Tags : Ranjeet | Actor Ranjeet | Actor Ranjeet Son Jeeva | happy birthday ranjeet | ranjeet villain | ranjeet villain best scenes | ranjeet villain hot | ranjeet villain interview | ranjeet villain movie