/mayapuri/media/media_files/E7E0GOz7zIYiyauzHnT0.png)
70 और 80 के दशक में अपनी मनमोहक मुस्कुराहट और अपनी अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना लेने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी का आज 77वां जन्मदिन हैं. मौसमी चटर्जी ने हिंदी के साथ-साथ बंगाली सिनेमा में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1967 में एक बंगला फ़िल्म 'बालिका वधू' से की थी. उस वक्त उनकी ये फिल्म काफी सुपरहिट रही. मौसमी ने बहुत कम उम्र में काम शुरु कर दिया था और कम ही उम्र में शादी भी कर ली थी. वैसे तो ज्यादातर अभिनेत्रियां अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए शादी बहुत देर से करती हैं, लेकिन मौसमी चटर्जी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड में शादी के बाद लीड एक्ट्रेस बन कर उभरीं और सब का ये भ्रम तोड़ दिया कि शादी के बाद महिलाएं फिल्मों में बतौर अभिनेत्री सफल नहीं होती. आइए मौसमी चटर्जी के जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ और मजेदार बातें...
/mayapuri/media/post_attachments/690994067cd88ded2ef5aba5500c0faf6952fd7b561f782a134d7f29851e489a.jpeg)
आर्मी परिवार से है मौसमी चटर्जी
मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल साल 1948 में कोलकाता में हुआ था. मौसमी का असली नाम इंदिरा चटर्जी है. मौसमी के माता पिता बंगाली परिवार से थे. इनके पिता इंडियन आर्मी में सेवारत थे और दादा जज थे.
बंगाली फिल्म के डायरेक्टर तरुण मजूमदार ने उनका नाम बदलकर मौसमी कर दिया था. मौसमी जितनी कम उम्र में फिल्मों में आई, उतनी ही जल्दी उन्होंने शादी भी कर ली थी. 16 साल में मौसमी की पहली बंगला फिल्म ‘बालिका बधू’ सुपरहिट साबित हुई थी.
/mayapuri/media/post_attachments/5052a9dd58d108c6f0c1060f2559256ad2b9386153a931b7aa7a8d1304bb970d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1810134ab1e9c5dcfe6fd1e7514ed7d0e64aaf9a87dfe03c81a911d49aa78ebe.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/96936af6e9d0655f0bdae72eda823b77e5c2eba3f42215048fdaffeb5fe927cb.jpg)
18 साल की उम्र में मां बनीं
उन्होंने पहली हिंदी फिल्म 'अनुराग' साल 1972 में की. मौसमी चटर्जी ने बहुत ही कम उम्र में प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से शादी की थी. जिसके बाद वह 18 साल की उम्र में मां बन गई थी. आज उनकी मेघा और पायल नाम की 2 बेटियां है. मौसमी ने शादी के बाद बॉलीवुड इंड्रस्ट्री में कदम रखा.
मौसमी ने अपनी रीयल लाइफ से ज्यादा फिल्मी लाइफ को कभी स्पेस नहीं दिया है शायद यही वजह है कि वो दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह करियर बनाने में नहीं जुटीं बल्कि अपना घर बसाया उसके बाद अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/53718c3a05f3482af03dfebd79e503a62d45766baca689700617ee8970cb5649.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ac6a3bc1a8f95dc57fe827727e7d62c91078b6d7832184796351efccb5abef9d.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/0f84f76ee17587d144e97698328c4f8e75e8f31fb7f9cd998346a050a805e5b4.jpg)
प्रेग्नेंसी के दौरान हुआ था हादसा
एक इंटरव्यू के दौरान मौसमी ने ये भी बताया था कि फिल्म रोटी कपड़ा और मकान (1974) की शूटिंग के दौरान मैं प्रेग्नेंट थीं और मुझे रेप सरवाइवर तुलसी का किरदार निभाना था. इसके शूट के दौरान काफी मुश्किल हुई थी. उन्होंने ये भी बताया कि उनके साथ एक हादसा भी हो गया था जिसे लेकर मैं काफी डर गई थी.
मौसमी के अनुसार फिल्म शूट के दौरान उनके ऊपर ढेर सारा आटा गिर गया. अपनी हालत देखकर मौसमी चटर्जी रोने लगीं. मौसमी के मुताबिक, 'उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थीं और नीचे गिरने से ब्लीडिंग होने लगी थीं. मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मैं खुशकिस्मत थी कि मैंने बच्चे को नहीं खोया.
/mayapuri/media/post_attachments/e259e7250c1ffba29182d2a8e88c0d0414036ed3e1e084eb7f5fe0ae7b7ea656.png)
/mayapuri/media/post_attachments/0df0e56052fdbc96ea1ed878f31a54573e6f907f604c4bf268c92620599f3018.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f16767e9bf8739e6a3fa2344dbe993bb332cefdcbde8b1c92019a563ded78c8f.jpg)
डिमांडिंग एक्ट्रेस थी मौसमी
मौसमी ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया जैसे अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना और संजीव कुमार. इन एक्ट्रर्स के साथ काम करने के बाद मौसमी बॉलीवुड की काफी डिमांडिंग अभिनेत्री बन गई थीं.
मौसमी ने 'अनुराग', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'अंगूर', 'मंजिल' और 'आनंद आश्रम' जैसी फिल्में की हैं. मौसमी बॉलीवुड में एक लीड एक्ट्रेस बन कर उभरीं और सब का ये भ्रम तोड़ दिया कि शादी के बाद महिलाएं फिल्मों में बतौर अभिनेत्री सक्सेज नहीं हो सकतीं.
इसके अलावा मौसमी ने कई और सुपरहिट फ़िल्मों जैसे 'कच्चे धागे', 'जहरीला इंसान', 'स्वर्ग नरक', 'फूल खिले है गुलशन गुलशन',' मांग भरो सजना', 'ज्योति बने ज्वाला', 'दासी', 'घर एक मंदिर', 'घायल', 'संतान', 'जल्लाद', 'करीब', 'ज़िंदगी रॉक्स' फिल्मों में भी काम किया.
/mayapuri/media/post_attachments/d9c0eec17286d241594ac5193d747f125540d40a8b16aa395a01548f41c29cd8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3edc6a4578bde0c267418ed6750731ac95a74a132f965064bee86ef2145677f6.png)
/mayapuri/media/post_attachments/46801d8337a603a7e4a5b0cf6a4d17b9461160efc1a78e71f46e001d84e1fa5b.png)
ब्रेक बाद फिर किया कमबैक
मौसमी ने फिल्मों से कुछ सालों का ब्रेक लिया और फिर दोबारा फिल्मों में वापसी की. मौसमी की दूसरे फिल्मी सफर की पारी भी काफी अच्छी साबित हुई. मौसमी फिल्म 'आवाज', 'घायल', 'ना तुम जानों न हम', 'पीकू' और 'आ अब लौट चलें' जैसी फिल्में कीं. इन फिल्मों में मौसमी के अभिनय की खूब तारीफ हुई.
मौसमी चटर्जी को फिल्म 'अनुराग' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला. इसके बाद कहा जाता है कि मौसमी ने श्रेष्ठ एक्ट्रेस का बीएफजेए अवॉर्ड भी जीता. साल 2016 में उन्हें बीएफजेए लाइफटाइम अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
/mayapuri/media/post_attachments/e7a4f85254d373f021e2124eaf402890f42c183e6f66795b05fe1046e9b10498.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/17b32a3bb3cdc78c4923b32b26feaabf34088cd8b30c4ef5858476966ca476ee.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/38d3ee2459b790e1f083e7ea21f10b5d61154d237465fade93b69c11c02796d8.jpg)
2 जनवरी को साल 2019 बीजेपी में हुईं शामिल
फिल्मों के बाद अब मौसमी ने राजनीति की ओर रुख किया है. उन्होंने साल 2019 में 2 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी. आपको बता दें, कि साल 1974 में मायापुरी मैग्जीन के पहले संस्करण में पहले कवर पेज पर मौसमी चटर्जी ही नज़र आईं थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/0ea8e1658f2529354e4fdfbc7dc3c3f7167848ba2bd8874f44398858c09274ce.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/28a5845c152e04e44152d7f0843022dd8eee45b97780c168b983b1f6afc6ad1e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a78f1f1becd1176157078c0a9ff2ecf5aef99aa99c804881452bc4f43d300397.jpg)
Tags : Moushumi Chatterjee | Moushumi Chatterjee birthday
Read More:
रिद्धिमा कपूर को आलिया भट्ट की ये खूबी है बेहद पसंद
सेट पर क्यों रहता था राज कपूर से सभी को खौफ,अनीस बज्मी ने बताई सच्चाई
दिल्ली में शूटिंग के दौरान भीड़ से घिर गए थे शाहरुख ,इस तरह था संभाला
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)