/mayapuri/media/media_files/cD3UABTjGF6Q7UC8d7ED.png)
हिंदी सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा आज भी अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए याद किए जाते हैं। वहीं, अगर बात की जाए सदी के महानायक और बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तो उनकी इस कामयाबी के पीछे प्रकाश मेहरा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर ने ही अमिताभ बच्चन को एक रात में सुपरस्टार बना दिया था। फिल्म जंजीर इतनी बड़ी हिट साबित हुई थी कि उस फिल्म की सफलता के बाद से ही अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन कहा जाने लगा था।
तो आइए आज प्रकाश मेहरा की डेथ एनिवर्सरी के दिन आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें....
/mayapuri/media/media_files/2025/05/17/ExIRSe9d5fL0Tbpu37Qc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7717c6e03dbacd8e664a488b08a3c17402fe2b8c645cf69148acabebe2ef9f52.jpg)
ये बात शायद कम ही लोग जानते हैं कि जंजीर फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की पहली पसंद नहीं थे। इससे पहले भी चार एक्टर्स को इस फिल्म के लिए ऑफर दिया गया था। लेकिन किसी न किसी वजह से उन चारों ने ही फिल्म को करने से मना कर दिया। इसके बाद ही ये फिल्म अमिताभ बच्चन को मिल गई।
/mayapuri/media/post_attachments/26bc64ae35fc4fda5ce514aeed2d73ce3f8aa1d5c3d5642e8b01276888b7b58a.jpeg)
बता दें कि जंजीर में लीड रोल के लिए सबसे पहले अभिनेता धर्मेंद्र को फाइनल किया गया था। लेकिन उनके भाई अजीत का प्रकाश मेहरा से विवाद हो गया, जिसके चलते धर्मेंद्र ने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/8ae767d70532b541e189355d66e56d3012d5602802e570f879921b480583295a.jpg)
धर्मेंद्र के बाद इस फिल्म का ऑफर दिलीप कुमार को दिया गया, लेकिन न्हें लगा की इस कैरेक्टर में कुछ खास नहीं है, जिसकी वजह से लोग उसे पसंद नहीं करेंगे और यही वजह थी कि दिलीप कुमार ने भी जंजीर को करने से मना कर दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/96e91afa22ab7d34ae37e7adc391ae41e36743eb39eb69842ab114c9251b6b99.jpg)
इसके बाद प्रकाश मेहरा ने देव आनंद से इस रोल के लिए बात की। लेकिन देव आनंद को जब इस किरदार के बारे में पता चला तो उन्हें लगा कि वो इस रोल के फिट नहीं बैठते हैं, जिसके लिए उन्होंने फिल्म में कुछ बदलाव करने और रोमांटिक गाने डालने के लिए कहा, लेकिन शायद प्रकाश मेहरा ऐसा नहीं करना चाहते थे, इस वजह से देव आनंद के साथ भी उनकी बात नहीं बन पाई।
/mayapuri/media/post_attachments/4c7e9c2ba1e841e385b58b4a8802436cd39944331e8ea3ad90f2734633fd9485.jpg)
इन सबके बाद जंजीर के लिए प्रकाश मेहरा ने राज कुमार को ऑफर दिया। पहले तो राज कुमार फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल सुनकर काफी खुश हुए और फिल्म करने के लिए तैयार हो गए, लेकिन बाद में किसी वजह से उन्होंने भी इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/3ed180e85337a8a61044504e28ec78ed6e31435536984d78f21e6f928e8dd7ef.jpg)
राज कुमार के फिल्म को मना करने की एक और वजह जो सामने आई उसे सुनकर आपको जरूर थोड़ा अजीब लगेगा। दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि राज कुमार को प्रकाश मेहरा के बालों में लगे तेल की खुशबू पसंद नहीं थी। अगर वो फिल्म करते तो उन्हें प्रकाश मेहरा के साथ ज्यादा समय बिताना पड़ता, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/b148db5121de42345229c7f0ecc7b300247da5f2ca4243fa91fd5bb57f89c31c.png)
/mayapuri/media/post_attachments/d36e929b2fddfa9916428d1e4b12dee02248bfe1f19044124afa2a31506db79e.png)
/mayapuri/media/post_attachments/d9c28be2cb8f6e2f6ca00038a4db94bb9428addce1d56842154e487794711092.png)
/mayapuri/media/post_attachments/8aea09bde7480d6718b813f15454fbcd0dfad27ffe7d239f64ca5b805f1935db.png)
/mayapuri/media/post_attachments/a72f2d338355831b8f82392456eb99ebed31dec8f8dd34a066c6e2e4e18092fb.png)
Read More
Virat Kohli की पुरानी मार्कशीट आई सामने, गणित में थे क्रिकेटर इतने कमजोर!
Chitrangda Singh का हॉट अवतार: ब्लैक ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस और ग्रेसफुल
Katrina Kaif, Vicky Kaushal और Sham Kaushal में कौन हैं सबसे अमीर?
Tags : Director Producer Prakash Mehra
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)