Advertisment

कपूर खानदान का एक अच्छा दोस्त चला गया.

New Update
कपूर खानदान का एक अच्छा दोस्त चला गया.

अली पीटर जाॅन
उनकी पहचान वैसे तो इंडस्ट्री के हर दिग्गज से थी लेकिन, वो सबसे अच्छे दोस्त राज कपूर के थे। जयप्रकाश चैकसी जो इंदौर के एक जाने माने वितरक और प्रोड्यूसर थे और इंडस्ट्री के एक अच्छे राइटर थे उनका मार्च 2 को इंदौर में मैसिव हार्ट अटैक होने से अपने घर पर देहांत हो गया। वो 82 के थे लेकिन अंत तक वो अपने लेखन के काम में व्यस्थ थे।

Advertisment

publive-image
वैसे तो उन्होंने कुछ फिल्मे लिखी जैसे शायद, कत्ल और बॉडीगार्ड, लेकिन वो राज कपूर के सबसे अच्छे दोस्त ही नही थे बल्कि सलाहकार भी थे जिनकी बात राज कपूर मानते थे।
मेरी भी उनके साथ बहुत गहरी दोस्ती थी, मुंबई में वो मेरे घर के पास रहते थे और भी मेरी और उनके किस्से हैं कुछ अच्छे और कुछ इतने अच्छे नहीं और वो सब मैं फिर कभी बताऊंगा। तब तक के लिए ईश्वर या जो भी मेरी बात सुनता उससे विनती की वो उनको शांति दे, कैसे दे मुझे नही पता!

Advertisment
Latest Stories