Advertisment

Birthday special: शाहरुख खान के नाना कौन थे?- अली पीटर जॉन

Birthday special: शाहरुख खान के नाना कौन थे?- अली पीटर जॉन
New Update

शाहरुख खान की कहानियों को बंद करना मुश्कित ही नहीं नामुमकिन है... अब सुनो एक नई कहानी बादशाह खान की। ये कहानी है उनके नाना की। किसको पता है कि इनके नाना जनरल शहनवाज खान हैं। और वो नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के इंडियन नेशनल आर्मी के खास हिस्से थे।

जनरल खान वो इन्सान हैं जिसने लाल किले पर तिरंगे को पहली बार फहराया था। और आजादी के बाद वो कई विभागों के केबिनेट मंत्री थे और  मेरठ के वो काफी सालों तक लोक सभा के चुने हुए पार्लियामेंट के सदस्य थे। वो कई ट्रस्टों के सदस्य भी थे। उन्होंने अपने इलाके में काफी काम किया था।

publive-image

वो शाहरुख की माँ लतीफ फातिमा के पिता थे और उनका रिश्ता शाहरुख के परिवार से गहरा था। इन्हीं की वजह से शाहरुख में देश सेवा और देश भक्ति की भावनाएं जागी थी।

शाहरुख ने ये बात जाहिर की, लेकिन इतिहास गवाह है कि जनरल खान उसके नाना थे। कमाल की बात है कि शाहरुख ने कभी इस रिश्ते का फायदा कभी नहीं उठाया।

#Shahrukh Khan #about shahrukh khan #happy birthday shahrukh khan #Birthday Shahrukh Khan #bday shahrukh khan #Shahrukh Khan maternal grandfather #Shahrukh Khans maternal grandfather
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe