पवन सिंह और काजल राघवानी की फिल्म "धर्मा" का ट्रेलर हुआ रिलीज

author-image
By Mayapuri
New Update
Pawan Singh and Kajal Raghwani starrer Drama trailer released

भोजपुरी फ़िल्म जगत की प्रसिद्ध फ़िल्म मेकर राज जयसवाल एव डी आर जे फिल्म्स की प्रस्तुति भोजपुरी फ़िल्म"धर्मा"का  ट्रेलर आज सावन के पावन महीने की दूसरी सोमबार को डीआरजे म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है.फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज होते सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

ट्रेलर की शुरुवात पवन सिंह के खतरनाक एक्शन से होती दिख रही है,जिसमे वो अपने से वगावत करने वाले को छक्के छुड़ाते नजर आ रहे है.फ़िल्म में पवन सिंह दो शेड्स में दिखाई  दे रहे पहले लुक में वो स्मार्ट बॉय के रूप में नज़र आ रहे है,वही दूसरी लुक में गेरुवा वस्त्र धारण किये दिख रहे है.

काजल राघवानी  मुस्लिम किरदार में नज़र आ रही है,साउथ के प्रसिद्ध अभिनेता सयाजी शिंदे भी अहम किरदार में दिख रहे है. "धर्मा "का ट्रेलर देखने से यही पता चल रहा है कि फ़िल्म की कहानी कही न कही धर्म से ही जुड़ा हुआ. फ़िल्म का कॉन्सेप्ट पूरी तरीके से नए ढांचे की तरह बनाई गई है,जिसका एक एक दृश्य पूरी तरह से नया है.

फ़िल्म के निर्माता राज जायसवाल है जबकि निर्देशक अरविंद चौबे है.सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव फ़िल्म के लेखक है. छोटे बाबा,मधुकर आनंद,छोटू रावत फ़िल्म के संगीतकार है. गीत प्यारे लाल यादव ,छोटू रावत,सत्या सावरकर,प्रेम सागर सिंह व प्रकाश बारूद है डीओपी मुकेश शर्मा,नृत्य रिक्की गुप्ता,संजीव शर्मा व पीआरओ सोनू निगम है.

फ़िल्म के ट्रेलर के बारे में निर्देशक अरविंद चौबे कहते कि फ़िल्म पूरी तरह से धार्मिक रीति रिवाज,काल्पनिक घटनाओ पर केंद्रित है,जिसमे एक्शन ,इमोशन,कॉमेडी ,अच्छे संवाद और डांस का तड़का भी है. फ़िल्म की कहानी ऐसी है जिसे हर वर्ग के दर्शक देखना पसंद करेंगे.

.be

वही निर्माता कहते कि फ़िल्म पूरी तरह से गुड फ़िल का एहसास करायेगी.फ़िल्म की कहानी इसकी यूएसपी है.उम्मीद करता हूँ कि दर्शको को बेहद पसंद आयेगी. बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में पावर स्टार पवन सिंह,काजल राघवानी,ब्रजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा, आलोक सिंह,प्रकाश जैस और सयाजी शिंदे है.फ़िल्म के स्पेशल गाने पर चाँदनी सिंह ठुमका लगाते दिखेंगी.फ़िल्म जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होगी.

Latest Stories