Advertisment

Amitabh Bachchan: बिग बी ने खटखटाया Delhi HC का दरवाजा, कोर्ट ने जारी किया आदेश

Amitabh Bachchan Delhi High Court
New Update

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HC) में एक मुकदमा दायर किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिग बी ने अपनी छवि (protection), व्यक्तित्व लक्षण (personality rights), आवाज और नाम की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है. याचिका दायर होने के बाद अमिताभ बच्चन की ओर से प्रख्यात वकील हरीश साल्वे ने जस्टिस नवीन चावला के समक्ष दलीलें रखीं. कोर्ट ने तमाम दलीलें सुनने और समझने के बाद अमिताभ बच्चन के पक्ष में फैसला सुनाया.

अदालत ने शुक्रवार 25 नवंबर 2022 को बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को अंतरिम रोक लगा दी. इसके मुताबिक यह स्पष्ट किया गया है कि अमिताभ बच्चन की अनुमति के बिना उनकी तस्वीर और आवाज का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. अदालत ने यह भी नोट किया कि अमिताभ बच्चन को गंभीर नुकसान होने की संभावना है और अगर आदेश पारित नहीं किया जाता है, तो कुछ गतिविधियां उन्हें बदनाम भी कर सकती हैं.   

हिंदी फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय और दमदार आवाज ने कई हिट फिल्में और राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'उंचाई' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'घूमर', 'गणपत', 'द उमेश क्रॉनिकल्स', 'बटरफ्लाई' और 'प्रोजेक्ट-के' में नजर आएंगे. वहीं, वह इस समय कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं.  

#bollywood hindi news #hindi news #Amitabh Bachchan #bollywood entertainment hindi news #entertainment hindi news #Bollywood Entertainment News #Entertainment News #entertainment news in hindi #entertainment news hindi #hindi entertainment news #latest news in hindi #Kaun Banega Crorepati #Delhi HC #personality rights #protection
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe