New Update
/mayapuri/media/post_banners/631214258b64fd325da59a5a2b7c7d4e8c59b3b8aa2749f90b8cd5575990fb3a.jpg)
बिग बॉस 15 में कैप्टनसी टास्क के लिए टीम डिवाइड की गई है। पहली टीम को कैप्टन के शेप में बने हुए सीट पर बैठना हैं जहाँ अपोजिट टीम के कंटेस्टेंट उन्हें सीट से उठाने में जी-जीन लगा देंगे। इस दौरान अफसाना भी सीट पर बैठेगी और कैप्टनसी के लिए लड़ेगी। अफसाना को हटाने के लिए सभी उसकी अन्य तरह की चीजों का इस्तमाल करेंगे। उस वक्त अफासा खुद के बचाव में बाकी लोगों पर पाउडर फेकेगी और गलती से पाउडर तेजस्वी के लंग्स में चला जाता है। इस वजह से उसे बहुत खासी होती है। प्रतीक, करण और इशान उसे पानी देकर कोशिश करते हैं कि उसकी खांसी रुक जाए। इसके बाद करण कुंद्रा उसे गोद में उठाकर रूम में लेकर जा रहे है। करण और तेजस्वी की बढती नजदीकियों को काफी पसंद किया जा रहा है।
Latest Stories