/mayapuri/media/post_banners/66cb3a991600484b7c13f72bb49353b2399039eba43e50458346ec45dd5bbccd.jpg)
बिग बॉस 15 में राजीव अदातिया की एंट्री की वजह से घर में कई सारे रिलेशन बदल रहे हैं। सबसे पहले शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन का। राजीव ने शमिता को बताया कि विशाल कोटियन गेम में आगे बढ़ने के लिए उनका इस्तमाल कर रहे हैं ।
/mayapuri/media/post_attachments/10f77eafd092ca36ad2c6c93c3f45c78c9d4b525657533cff60a5ec366c20448.jpg)
इस बात पर शमिता काफी शोक हो जाती है और कहती है कि 'मैं क्या बेवकूफ बन रही हूँ।' राजीव हाँ में सर हिलाते हुए कहता है कि 'तुम्हारी मम्मी को भी ये अच्छा नहीं लग रहा है।' राजीव बात आगे बढ़ाते हुए ये भी कहता है कि 'वो सबको कहता है कि शमिता को मैं अपने अनुसार नचा सकता हूँ।'
/mayapuri/media/post_attachments/ee6e45f71c3ee3f01c37d0cfc109665f1ea86cb77c2e431b2ae2cebd138778c2.jpg)
शमिता कहती है कि 'मैं कैसे अचानक से उनसे बात करना बंद कर दूँ।' राजीव कहता है कि 'सीधे बोलो की राजीव ने मुझे आकर बताया कि तुम मेरा इस्तमाल कर रहे हो।'
/mayapuri/media/post_attachments/d1ef87e02a932dfa785ceff2c16d6ee489e86a7bc03572a0ae0d998c11639c8d.jpg)
इसके बाद शमिता जाकर विशाल को ये बात करती है। विशाल से पूछती है कि उसने ऐसा क्यों कहा है। विशाल कहता है कि ऐसी कोई बात नहीं है। शमिता, विशाल से गुस्सा है वहीं विशाल अलग बैठे ये सोच रहा है कि किसी बाहर वाले की वजह से शमिता उसपर यकीन नहीं कर रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/011e2d05584aaa8d88c0211c7505dc9230a46f05f9178ed0d33702af54e13ca3.jpg)
इन दोनों के अलावा इशान और माइशा के रिलेशन पर भी असर पड़ रहा है। राजीव, इशान से बात करता है और कहता है कि 'ये लव स्कूल या स्पिटविला नहीं है। ये अलग शो का यहाँ उसने रिलेशनशिप में पड़कर सब खराब कर दिया है। और तीन दिन में किसी को प्यार नहीं होता है।'
/mayapuri/media/post_attachments/a47d9dfb82fa47de8d50657fb08340f4aee6cd8a326d6d2e3eb7663a3b08ec7e.jpg)
इशान कहता है कि 'मैं उससे प्यार करने लगा हूँ। मैंने ऐसा किसी के लिए भी फील नहीं किया जैसा मैं माइशा के लिए करता हूँ।' राजीव कहता है कि 'ये सब बाहर ठीक नहीं दिख रहा है।' इस वजह से माइशा और इशान के बीच बहस हो जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/7d4df628eca0a9afb5c6440f0804e38ab9ef2b014de15ef64fa97ec44114fb5e.jpg)
अब देखना दिलचस्प होगा कि राजीव की वजह से और शो में क्या क्या होता है। फिलहाल के लिए विशाल, अकासा और सिंबा घर से बाहर जाने के लिए नोमिनेट हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)