Advertisment

Priyanka Chopra ने जलाई थीं अपनी स्कूल की तस्वीरें , कहा- मुझे अब इसका पछतावा है

author-image
By Asna Zaidi
Priyanka Chopra
New Update

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. प्रियंका बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं.प्रियंका एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.वही प्रियंका चोपड़ा अपने आइकॉनिक अंदाज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने 'ओवरबोर्ड' लुक्स को लेकर शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी.हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किशोरावस्था के बारे मे बात की और बताया कि कैसे उन्होंने 2000 के दशक की अपनी खराब स्टाइल के खेल के कारण कई यादों को नष्ट कर दिया।

प्रियंका चोपड़ा ने इस वजह से जलाई थीं अपनी स्कूल की तस्वीरें

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा खुलासा किया हैं जिसमें  प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि 2000 की शुरुआत में, हाइलाइट्स, आईलाइनर, चेन ड्रेसेस, लो-वेस्ट जींस और थोंग्स जैसे रुझानों के साथ हर चीज के साथ ओवरबोर्ड जाने का चलन था.प्रियंका ने खुलासा किया कि उनका मौजूदा फंडा 'कम ज्यादा है' है, लेकिन उनकी किशोरावस्था में ऐसा नहीं था, यही वजह है कि उन्होंने अपनी हाई स्कूल की कई तस्वीरों को जला दिया.प्रियंका ने कहा कि उन्हें इसका पछतावा है क्योंकि उन्हें अपनी जीवनी के लिए यादों की जरूरत थी.

इस फिल्म में दिखाई देंगी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Upcoming Films) 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका चोपड़ा हाल ही में रिचर्ड मैडेन के साथ द रुसो ब्रदर्स की सीरीज़ 'सिटाडेल' में दिखाई दीं.अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस सीरीज में प्रियंका का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला है. बॉलीवुड में वापसी करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' साइन की है.प्रियंका चोपड़ा इस रोड ट्रिप ड्रामा में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी.

#bollywood news in hindi #alia bhatt #Priyanka #bollywood hindi news #Priyanka Chopra #bollywood #Katrina Kaif #entertainment news in hindi #Nick Jonas #Jee Le Zara #high school pictures #burned #2000s fashion #regret #love again #richard madden
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe