The Kerala Story Controversy: 'द केरला स्टोरी' विवाद पर प्रोड्यूसर विपुल शाह ने दी सफाई

author-image
By Asna Zaidi
New Update
The Kerala Story

The Kerala Story Controversy: निर्माता विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) चर्चा में है.फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है.रिलीज होते ही फिल्म की आलोचना हो रही है. DYFI, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की युवा शाखा, कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की यूथ लीग ने फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.जिसके बाद अब विपुल अमृतलाल शाह ने अपनी सफाई पेश की हैं.

'द केरला स्टोरी' को लेकर विपुल अमृतलाल शाह ने दी सफाई

आपको बता दें कि फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) चार महिलाओं की कहानी बताती है जो इस्लाम धर्म अपना लेती हैं और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो जाती हैं. फिल्म के टीज़र में, केरल की लगभग 32000 महिलाओं ने कथित तौर पर इस्लाम कबूल कर लिया है और उन्हें आतंकवादी संगठन द्वारा भर्ती किया गया है. निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने हाल ही में विवाद पर सफाई दी है.विपुल का कहना है कि उनकी फिल्म 'लव जिहाद' के बारे में नहीं है.इसलिए वह केरल में 32000 पीड़ित महिलाओं और लड़कियों की दुर्दशा को व्यक्त करते हैं. इस पूरे विवाद पर फिल्म निर्माता विपुल शाह ने सफाई पेश करते हुए कहा कि, "यह फिल्म एक लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है.लव जिहाद वगैरह सब राजनीतिक शब्द हैं जो लोगों ने गढ़े हैं.हमारी फिल्म इन पीड़ित लड़कियों के जीवन पर आधारित है.हम सच्चाई दिखा रहे हैं.अब यह आपका निर्णय है कि आप इसके लिए कौन सा शब्द चुनना चाहते हैं.फिल्म कहती है कि हमें इन पीड़ित लड़कियों के लिए आवाज उठानी चाहिए".

इस दिन रिलीज होगी 'द केरला स्टोरी' 

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि राजनीतिक दलों ने फिल्म द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग का विरोध किया है. वहीं सीपीआई-एम और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने केरल में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है.उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह फिल्म संघ परिवार के एजेंडे को पूरा करने के लिए बनाई गई है.इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म 5 मई 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

#The Kerala Story #द केरल स्टोरी #The Kerala Story Producer #The Kerala Story Release Date #The Kerala Story On Love Jihad #Vipul Amrutlal Shah On The Kerala Story #32000 Women Gone Missing #Vipul Amrutlal Shah On ISIS #Vipul Amrutlal Shah Love Jihad #द केरल स्टोरी फिल्म #विपुल शाह #लव जिहाद #आईएसआईएस #आतंकवादी संगठन आईएसआईएस #द केरल स्टोरी प्रोड्यूसर #द केरल स्टोरी रिलीज डेट
Latest Stories