फिल्म 'Tu Jhoothi Mai Makkar' में श्रद्धा नहीं Ranbir Kapoor की एक्स गर्लफ्रेंड थीं पहली पसंद, एक्ट्रेस ने 'इस' वजह से किया था मना

author-image
By Asna Zaidi
New Update
 Shraddha Kapoor and Deepika Padukone

Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की हाल ही में उनकी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mai Makkar)  सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में रणबीर ने श्रद्धा कपूर के साथ काम किया है. रणबीर कपूर अपनी पर्सनल लाइफ और लव लाइफ को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए दीपिका पादुकोण से संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया और आखिरकार श्रद्धा कपूर को यह रोल मिल गया। इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि फिल्म के डायरेक्टर पर 'मी 2' का आरोप लगा था और एक्ट्रेस ने मना कर दिया था.

फिल्म पठान ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन

दीपिका हाल ही में फिल्म 'पठान' में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में दीपिका की बाइक को लेकर विवाद हुआ था लेकिन फिर भी फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली। इस फिल्म में दीपिका का बोल्ड अंदाज देखने को मिला था। करीब 4 साल बाद शाहरुख ने बड़े पर्दे पर वापसी की है।

फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन

वहीं, फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने पहले दिन 15.73 करोड़ का कलेक्शन किया है.  रणबीर और श्रद्धा के साथ, फिल्म में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) , बोनी कपूर (Boney Kapoor) और कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर लव रंजन रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में बनाने में माहिर माने जाते हैं। उन्होंने 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से कार्तिक आर्यन के करियर को नई ऊंचाई दी है। 

शर्टलेस तस्वीरों में रणबीर कपूर दिखा रहे हैं टोन्ड एब्स

https://www.instagram.com/p/CpmGwIIIXHj/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर की फिटनेस की भी काफी तारीफ हो रही है. वहीं रणबीर कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं. इन तस्वीरों में हम शर्टलेस रणबीर कपूर को अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए देख सकते हैं। उनके बाइसेप्स और फ्रेम पर कट देखकर उनके फैन्स पागल हो रहे हैं. 

Latest Stories