Babe Bhangra Paunde Ne trailer: Diljit Dosanjh की फिल्म 'Babe Bhangra Paunde Ne' का ट्रेलर हुआ रिलीज

| 20-09-2022 3:41 PM 13
diljit_dosanjh

bollywood latest news: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने एक्टिंग और शानदार गाने के लिए के लिए जाने जाते हैं. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी आने वाली फिल्म 'बाबे भांगड़ा पौंदे ने' (Babe Bhangra Paunde Ne) की का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं. साथ ही उन्होंने अपने instagram पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को बताया है कि फिल्म फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. 

यहां देंखे  ट्रेलर 

आपको बता दें कि फिल्म 'बाबे भांगड़ा पौंदे ने' (Babe Bhangra Paunde Ne) को अमरजीत सिंह सरोन ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और सरगुन मेहता मुख्य भूमिका में एक साथ नजर आएंगे. बता दें, दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म ‘जोगी’ में अपने प्रदर्शन के लिए खूब चर्चा बटोर रहे हैं. उनके किरदार पर लोग सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

टेलीविजन की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.