Advertisment

Mahek Chahal Health Update News : चार दिन वेंटिलेटर पर थीं 'बिग बॉस' और ‘नागिन 6’ फेम एक्ट्रेस, Mahek Chahal ने पोस्ट शेयर करते हुए किया बीमारी का खुलासा

author-image
By Richa Mishra
New Update
Mahekk Chahal Health Update News

Mahek Chahal  Hospitalised  : छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री महक चहल  ( Mahek Chahal )पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी है कि महकला को तीन-चार दिन वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. अब उसकी हालत में सुधार है. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जनवरी को महक को सीने में दर्द हुआ. इसके चलते उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. बेहोश होने के बाद महक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेहल को फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. महक ने बताया कि उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत में भी सुधार हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/CnPCJrzv7Jk/

महक चहल (Mahek Chahal ) ने कहा कि सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें डर लगने लगा. महक ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. महक ने बताया कि निमोनिया के कारण उनकी हालत बिगड़ी थी. उन्होंने पोस्ट में यह भी कहा कि अब हालत स्थिर है और मैं घर पर इलाज करा रही हूं.

https://www.instagram.com/p/CnQ0lXzKCFW/

महक ने कई सीरियल्स में काम किया है. वह छोटे पर्दे पर 'नागिन' की एक सीरीज में भी नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने 'बिग बॉस' हिंदी के पांचवें सीजन में भी हिस्सा लिया था.   

#Naagin Actress Reveals She Was on Ventilator But Is Now Recuperating #Mahek Chahal Was in ICU #Mahekk Chahal Hospitalised #Mehk Chahal revealed the disease while sharing the post #'Bigg Boss' and 'Naagin 6' fame actress was on ventilator for four days #Mahekk Chahal Health Update News #Mahekk Chahal Health Update
Advertisment
Latest Stories