Advertisment

आपको पता है, ‘कोमोलिका’ आमना शरीफ़ इन म्यूजिक वीडियोज में भी थीं?

आपको पता है, ‘कोमोलिका’ आमना शरीफ़ इन म्यूजिक वीडियोज में भी थीं?
New Update

आमना शरीफ टीवी धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में अपने किरदार कोमोलिका के रूप में घर- घर में प्रसिद्ध हैं. वह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. वह अपनी instagram पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. लेकिन बहुत सारे लोग नहीं जानते कि आमना शरीफ़ ने अपना करियर म्यूजिक वीडियोज से शुरू किया था. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ वीडियोज जिनमें आमना शरीफ़ ने लोगों के दिल जीत लिए-

1. दिल का आलम (कुमार सानू, 2001)

‘दिल का आलम’ गाना 90 के दशक के हिट गानों में से एक था. इस गाना को कुमार सानू ने अपनी आवाज दी थी. इस में आमना की सादगी ने सभी का दिल जीत लिया था. ये उनका पहला एल्बम सॉन्ग था. इसमें उनकी मुस्कान देखने वाली थी.

2. ये किसने जादू किया (फाल्गुनी पाठक, 2002 )

‘ये किसने जादू किया’ सॉन्ग में आमना एक स्टूडेंट की भूमिका निभाती हुई देखी गई थीं जिसमें वह अपने टीचर से बेहद प्यार करने लगी थी. इस गाने को फाल्गुनी पाठक ने गाया था.

3. चलने लगी हैं हवाएं (अभिजीत भट्टाचार्य, 2002)

एल्बम सॉन्ग ‘चलने लगी हैं हवाएं’ में आमना को देख कर एक लड़का उनका दिवाना हो जाता हैं. इस गाने को अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया है. उस समय यह गाना दर्शको को बहुत पसंद आया था.  

4. मुझको पिया की याद सताए (प्रीति, पिंकी, 2002)

एल्बम ‘मुझको पिया की याद सताए’ में आमना ने एक प्रेमिका की भूमिका निभाई थी. इस गाने को गायिका प्रीति और पिंकी ने गाया था. उस समय इस गाने की लड़किया दिवानी हुआ करती थीं.  

इन म्यूजिक वीडियोज के अलावा आमना शरीफ ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू फिल्म ‘आलू चाट’ से किया था. इस फिल्म में उनके साथ आफताब शिवदासानी थे. इसके बाद उन्होंने  ‘आओ विश करें’ और ‘शक्ल पे मत जा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें फिल्मों में वो सफलता नहीं मिली जो टेलीविजन शोज के द्वारा मिली. अभी तक वह ‘कर्म अपना अपना’, ‘होंगे जुदा ना हम’, ‘एक थी नायिका’ और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. 2022 में वह हंगामा की वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 3’ में DSP रश्मि सिंह के रूप में नजर आई थीं. वह 2022 में VOOT सीरीज ‘आधा इश्क’ में रोमा की भूमिका निभा रही हैं.  

#Aamna Sharif
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe