/mayapuri/media/post_banners/547f11ca3da08b8cb5283b4624e8eb56b028a48f09451e3ed786274373584576.jpg)
आलिया भट्ट ने अपनी सास नीतू कपूर के बर्थडे पर अपनी instagram स्टोरी के जरिये इस अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश. उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा – “सबसे खूबसूरत साथी को जन्मदिन की बधाई ... मेरी सास/दोस्त/जल्द बनने वाली दादी मां, आपको बहुत प्यार”.
/mayapuri/media/post_attachments/508bc11868dedea0047c9a68458cfc9b71be98e4cbbd0430e093fc6ca04a8ba9.png)
इस स्टोरी में उन्होंने जो फोटो शेयर की है वह फोटो आलिया और रणबीर कपूर के हल्दी समारोह की फोटो है. आलिया के पोस्ट को नीतू ने अपने instagram स्टोरी पर शेयर कर जवाब में लिखा- “बहुत सारा प्यार”.
/mayapuri/media/post_attachments/08cbb3b8b357ccc39415460fcc7680f30bb2c324c6055b2f755d4d90bf1851a8.png)
उन्होंने अपनी बर्थडे का वीडियो भी शेयर किया जिसमे उन्होंने काले रंग का ड्रेस पहन रखी हैं साथ ही उन्होंने केक कट भी किया.
/mayapuri/media/post_attachments/adbc48124758b85311c7e111266ee73222684218dc5ceec96f745d09cc9fa66a.png)
आज नीतू कपूर 64 साल की हो गई हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपना अहम योगदान दिया है. हाल ही में फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में वह नज़र आईं. इस समय नीतू बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों के साथ जन्मदिन लंदन में मना रही हैं. इस मौके पर उनकी बेटी रिद्धिमा ने भी उन्हें instagram पर जन्मदिन की बधाई दी है.
/mayapuri/media/post_attachments/43684bcbebe1b9345d209f5af820011ae811ed42390c3307718ba9cd13c3dbad.png)
/mayapuri/media/post_attachments/29deda57d5a23e7aa00fbc3e3583c28debd342fdee3d92a2915825f9b6ac3356.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)