/mayapuri/media/post_banners/899a77aed9338d00bf68601e95e39cf7772090d1c689579d4907cd514bc9d9d5.jpg)
Ram Kapoor birthday special: राम कपूर (Ram Kapoor) आज 49 साल के हो गए हैं. राम कपूर ने कई TV सीरियलों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान एकता कपूर के शो ‘बड़े अच्छे लगते’ हैं से मिली. राम कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. आपको बता दे कि उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन भाभी गौतमी गाडगिल (Gautami Gadgil) से शादी की है. राम और गौतमी ने टीवी सीरियल ‘घर एक मंदिर’ में देवर-भाभी का किरदार निभाया था. लेकिन ऑफ स्क्रीन देवर को भाभी से प्यार हो गया और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी. उन्होंने शादी के लिए वेलेंटाइन डे चुना था.
/mayapuri/media/post_attachments/c74a5b11802aba77bb422e1402061ad3ad8081583bd5f578993eaf17d3370bbf.jpg)
हैरान कर देने वाली बात यह है कि राम कपूर की यह पहली शादी थी और गौतमी गाडगिल की दूसरी. गौतमी ने राम से पहले फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से शादी की थी. पर शादी के कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.
राम कपूर ने ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’, ‘उड़ान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘एजेंट विनोद’, ‘हमशक्ल’, ‘मानसून वेडिंग’, ‘मेरे डैड की मारुति’,‘ हजारों ख्वाहिशें’, ‘लव यात्री’, ‘थप्पड़’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. राम कपूर की अपकमिंग फिल्म नियत है. वे वेब सीरिज ‘अभय 2’, ‘ए सुटेबल व्बॉय’, ‘ह्यूमन’,‘ मसाबा-मसाबा’ में भी अहम भूमिका निभाई है.
बॉलीवुड की सभी ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.
/mayapuri/media/post_attachments/cb16410e0abfb258a307bc8a785337c9790f238516b8cc8dde21ec80e3a73457.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)