/mayapuri/media/post_banners/872312dc42a9b196ace67c7d635f8c00e0a45c17ea1763d0ef26253586691e7f.png)
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान एक बार फिर सुखियों में हैं. दरअसल एक नाइट क्लब से आर्यन खान का एक वीडियो इन्टरनेट पट तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो नाईट क्लब में एक पार्टी का है. जिसमे SRK के बेटे को शराब पीते हुए देखा जा सकता है. वह वीडियो में कुछ ही सेकंड में शराब पीते हैं, और अपना मास्क वापस पहन लेते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/44aff37cf222fdec9521ee19e51cccbcee41c9d16d3fcad4038b95898d184ec8.jpg)
जब से सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आया है तबसे आर्यन खान को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ड्रग मामले में NCB से क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन फिर से वही सब करने लगे हैं. लेट नाईट पार्टी, ड्रग्स, अल्कोहल यह सब उन्होंने फिर शुरू कर दिया है.
NCB से मिली राहत के बीच उन्हें क्लब में पार्टी करने के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि शाहरुख खान के फैन्स को यह बात ज़रा भी पसंद नहीं आई है और वह आर्यन के पुरजोर समर्थन में सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह ट्रोलर्स से वाजिब सवाल भी पूछ रहे हैं. यूजर्स का कहना हैं कि क्या युवाओं को अपना जीवन अपनी तरह से जीने का अधिकार नहीं हैं, और अगर आर्यन ऐसा कर रहे है तो उन्हें इतनी नफरत क्यों मिल रही है, क्या और लोग ऐसा नहीं करते?
/mayapuri/media/post_attachments/30b6d3dfd0ee3d13d556486590565d4046f4510156b78c2e03a598c50b9c869d.jpg)
कई प्रशंसकों का कहना है कि पार्टी करना और जाहिर तौर पर शराब पीना कोई अपराध तो नहीं है. वे आर्यन खान को एक बेहद जिम्मेदार लड़का बता रहे हैं, जो जानता हैं कि वह कहां बिलॉन्ग करता है
वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स को लेकर भी यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि पार्टी में यह आदमी क्या कर रहा है. एक यूजर लिखते हैं,
“जिसने वीडियो बनाया है वो वहां पर अपनी बहन के लिए दूल्हा पसंद करने गया था?”
यहाँ देखे यूजर्स द्वारा किये गए ट्वीटस
/mayapuri/media/post_attachments/e2c31b4ed559187cf3ff04ea8dd30e812ba93130ae1d793689efab85425ea1b7.png)
/mayapuri/media/post_attachments/1736bd865bd5428d21de96f5663a3113ba89a046a742584b30211abab7dbf812.png)
/mayapuri/media/post_attachments/e4fdcc76ba874ffd47d6729c54b5d07fe56348e191c9e573d3d6daebca7be55c.png)
/mayapuri/media/post_attachments/8791ee926f2078d9a9c8282d00a2ef8dd49cb73243b5a96c6c4edb296b158c32.png)
/mayapuri/media/post_attachments/49cda74d37336461712986369881f813e2917d9fb3a6fde0608a6b95422a29b9.png)
/mayapuri/media/post_attachments/69ba6b00ffb8307a3d9f0a51f9cf1cd69560a231b896554590f8b785be1fcdf2.png)
/mayapuri/media/post_attachments/976b802f25459cced5548dbcba7bd46735332f071815111c208d4ba410753601.png)
/mayapuri/media/post_attachments/05a99238240a04988edc5d150270d9011dfc7eb6a4aac9a6b3f2e5755f30bbea.png)
/mayapuri/media/post_attachments/16456e4ce80d94ecccafcb92f433e04f49ee5b6a139495eb5a77a715da1a2af9.png)
खबर यह भी है कि इंडस्ट्री के कुछ और नाम भी मुंबई के इस नाइट क्लब में देखे गए थे, जिनमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी शामिल थे.
/mayapuri/media/post_attachments/104abe8e82c7fb203aa85c576cf0b0a6ee4099b0ecd77b7f1e640431107a7177.png)
आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह जल्द ही रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा एक वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे जिसे वह खुद लिख भी रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b54cb7fcd8edca34610596eca873e91cc0eac70ddd20d8531b030969d97f663b.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)