/mayapuri/media/post_banners/2a63fe23e3a8b6fc8fc525f2d88df6d8884ea13c48c6bc1770a16482c29ee884.jpg)
आलिया भट्ट, शेफाली शाह और विजय वर्मा स्टारर ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का ट्रेलर आ गया है. फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,
“बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म. बहुत ही उत्साहित, नर्वस, रोमांचित, और इमोशनल हूं आपके साथ शेयर करते हुए. देखिए डार्लिंग्स का ट्रेलर”.
My first film as a producer!!!
— Alia Bhatt (@aliaa08) July 25, 2022
So excited nervous thrilled emotional to share it with you!!!!
DARLINGS TRAILER OUT NOW!https://t.co/EqBIAYNAh7
फिल्म में आलिया भट्ट और शेफाली शाह विजय वर्मा को टॉर्चर करते हुए दिखाई देती हैं. बदरुन्निसा शेख के पति हमजा का किरदार निभा रहे विजय वर्मा एक टिकट कलेक्टर बने हैं फिल्म में. ट्रेलर में वो कहते हुए दिखाई देते हैं कि वो बदरू से "प्यार बहुत करते हैं लेकिन जा रहे हैं". इसके बाद हमजा गायब हो जाता है. कहां जाता है और उसके साथ क्या होता है. फिल्म की यही कहानी है.
फिल्म में डोमेस्टिक वायलेंस के गंभीर मुद्दे को भी उठाया गया है. लेकिन इसका ट्रीटमेंट थोडा हटके है. आलिया भट्ट और शेफाली शाह अपने किरदार में जंच रहे हैं. विजय वर्मा का जो स्क्रीन टाइम है उसमें वो काफी इंटेंस लगे हैं. फिल्म पांच अगस्त को netflix पर रिलीज होगी.