Advertisment

‘Pathaan’ में कुछ ऐसी दिखेंगी Deepika Padukone, लुक देखकर आप भी कहेंगे ‘गजब है भई’

author-image
By Prerna Singh
New Update
deepika padukone pathan look aout

शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का एक नया मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. इसमें दीपिका पादुकोण बेहद इम्प्रेसिव लग रही हैं. आप पहले मोशन पोस्टर देख लीजिये:

Advertisment

https://www.instagram.com/p/CgbNT1UPeuC/

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि “दीपिका पादुकोण एक बहुत ही बड़ी स्टार हैं और उनका हमारी फिल्म में होना हमारी फिल्म को और भी ग्रैंड बना देता है. किसी ने भी 'पठान' में उनका लुक नहीं देखा था और हम बहुत ही रोमांचित हैं हमारे एक्शन फिल्म में उनकी झलक दिखाकर. उनक ये रोल इतना तगड़ा है कि सबके होश उड़ जाएंगे”.

सिद्धार्थ ने ये भी कहा कि इस फिल्म में दीपिका की ऑरा बहुत ही मैग्नेटिक होगी. उन्होंने कहा कि दीपिका एक ऐसी रेयर एक्टर हैं जिनकी बेहतरीन पैन इंडियन अपील है और शाहरुख़ के साथ दीपिका की जोड़ी सबसे हिट जोड़ियों में से एक है.

पठान 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी

Advertisment
Latest Stories