/mayapuri/media/post_banners/6f19195155ce5fafc93df6a8b89eb71dbdb7ea9f88b8dc3d554be07fcd95d151.jpg)
मनोज बाजपेयी, जाने-माने भारतीय अभिनेता एक साथ कई अलग-अलग काम बखूबी करने के लिए मशहूर है. उनके नए प्रोजेक्ट के सेट से मिले कुछ पिक्चर्स बताते हैं कि यह पावर पैक्ड परफॉर्मर अब होम शेफ की हैट पहनेंगे!
/mayapuri/media/post_attachments/8b591a1dfc427a531bd401238a2030e6245fc521159b4d9a9cef2a1affaf28b5.jpg)
सर्वगुण संपन्न देसी भारतीय थाली के शौक़ीन, 'फॅमिली मैन' मनोज बाजपेयी आपके स्क्रीन्स पर पेश करेंगे उनकी पसंद का देसी खाना. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि जब शूटिंग नहीं कर रहे होते है तब मनोज अपने बच्चों और प्रियजनों के लिए देसी खाना पकाना खूब पसंद करते है.
/mayapuri/media/post_attachments/f9214b24a842d4059e33262697f4671f6bffb68d31314d5ba6b34652da14dffa.jpg)
अपने किरदारों को काफी सोच-समझकर चुनने वाले मनोज बाजपेई संपूर्ण पोषण के लिए अच्छी क्वालिटी की देसी खाद्य सामग्री चुनने पर भी काफी ध्यान देते हैं. अब मनोज बाजपेयी के नए प्रोजेक्ट में उनसे खास टिप्स लेने और उनका देसी मैजिक देखने के लिए तैयार हो जाइए.
-के.रवि (दादा)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)