/mayapuri/media/post_banners/704dba149eeb3928012dc72aa6b72656d2eded7de5aa5197c3cbdac5345c4388.jpg)
कॉफी विद करण सीज़न 7 (Koffee with Karan) के लौटने के बाद से ही लगातार इस पर सुर्खियां बन रही हैं. खबरों की मानें तो इस शो के दूसरे एपिसोड में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) पर निशाना साधा था. उन्होंने रैपिड फ़ायर राउंड के दौरान ऐसा किया था और अब इसपर खुद कार्तिक ने रिएक्ट किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/0cec92ff9fb366585403d331802bad8d718c32e0e077919bec6d7fe41c8d3fa2.png)
कार्तिक आर्यन ने कहा है कि उन्हें बहुत गर्व है कि वो रैपिड फ़ायर शो पर काफी पॉपुलर हैं. कार्तिक आर्यन के इस रिएक्शन को देखने के बाद ऑडियंस अब ये अंदाज़ा लगा रही है कि उन्होंने ऐसा ‘कॉफी विद करण’ शो के संदर्भ मे कहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/fc99aaae5086245a231188b95f5503422de1dceac0a8a9524ce0eef329a3d66a.jpg)
आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ‘कॉफी विद करण’ सीज़न 7 के दूसरे एपिसोड में नज़र आई थीं. शो के दौरान करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा था कि उनका एक्स उनका एक्स क्यों है, जिसका जवाब देते हुए सारा ने कहा था- 'क्योंकि वो सभी का एक्स है.' करण जौहर ने ही इस बात से पर्दा उठाया था कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इसी शो पर रणवीर सिंह ने कार्तिक आर्यन की नकल भी की थी.
/mayapuri/media/post_attachments/525828cc08a4d51604482f29f228436d6b00bb5bc7579b192e7dbd421cb4c0fa.jpg)
2018 में सारा अली खान अपने पिता सैफ़ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ करण के इसी शो पर आई थीं और तब उन्होंने बताया था की कार्तिक आर्यन उन्हे अट्रैक्टिव लगते हैं जिसके बाद दोनो ने फिल्म 'लव आज कल 2' (Love Aaj Kal 2 ) में साथ काम किया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)