विजय देवराकोंडा, रम्या कृष्णन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर आ गया है. इस में विजय एक बॉक्सर/MMA फाइटर की भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत में ही ‘लाइगर’ नाम के पीछे की कहानी बता दी जाती है. कि फिल्म में लीड रोल निभा रहा फाइटर लायन और टाइगर का क्रॉस ब्रीड है. इसलिए उसका नाम 'लाइगर' है.
-
आप पहले ट्रेलर देख लीजिये:
ट्रेलर में रम्या कृष्णन लाइगर की मां का किरदार निभा रही हैं, वहीं अनन्या पांडे उसका लव इंटरेस्ट. पूरे ट्रेलर में देख कर कहीं भी ये नहीं लगा कि अनन्या पांडे का किरदार किसी महत्वपूर्ण भूमिका में हो सकता है या फिल्म में कुछ कंट्रीब्यूट कर रहा है. लेकिन हो सकता है फिल्म देखने पर ये बात गलत साबित हो. ट्रेलर के हिसाब से तो अनन्या पांडे का किरदार अभी तक फ्लावरपॉट ही लग रहा है. बात करें रम्या की तो रम्या कृष्णन के जो सीन्स ट्रेलर में हैं वो काफी इंटेंस हैं. उम्मीद की जा सकती है कि उनका फिल्म में भी दमदार रोल होगा.
जो लोग बॉक्सिंग और MMA में रूचि रखते हैं, उनके लिए ट्रेलर में माइक टायसन की सिर्फ एक झलक ही बेहद इंटरेस्टिंग हिस्सा है. माइक टायसन को क्रेडिट्स देते हुए मेन किरदारों के साथ रखा गया है, तो ये माना जा सकता है कि फिल्म में उनका तगड़ा रोल हो सकता है, बजाय सिर्फ एक पांच मिनट के गेस्ट रोल के.
फाईट सीन्स में एक्शन क्लीन और अच्छा है. तेलुगु और हिंदी में साथ-साथ शूट हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर सकती है अगर इसे बढ़िया वर्ड ऑफ़ माउथ मिला तो. फिल्म में रोनित रॉय, मकरंद देशपांडे, विशु रेड्डी और अली भी नज़र आएंगे. फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है पुरी जगन्नाथ ने. और प्रोड्यूसर्स हैं चार्मी कौर, करण जौहर, पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता, और हीरू यश जौहर.