OMG! Vijay Deverakonda करना चाहते हैं 'THREESOME' By Sristi Anand 26 Jul 2022 | एडिट 26 Jul 2022 06:46 IST in बॉलीवुड अपडेट्स New Update Follow Us शेयर करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो काफी विद करण (Koffee with Karan) सीज़न 7 के अगले एपिसोड का प्रोमो आ गया है जहां आपको अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) नज़र आएंगे और लगता है कि ये एपिसोड इस सीज़न के सबसे चटपटे एपिसोड्स मे से एक होने वाला है. करण अक्सर इस शो पर खेल-खेल मे स्टार्स से कई राज़ उगलवा लेते है और इस बार तो करण जौहर ने ऐसी बातों से पर्दा उठाया है जिन्हे सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे. एपिसोड के प्रोमो में आप देख सकते हैं की कैसे पहले करण इन दोनों सितारों का स्वागत करते हैं और फिर खूब मस्ती भरे सवाल पूछते हैं. आप सबसे ज़्यादा तब चौकेंगे जब करण जौहर विजय देवरकोंडा से पूछते हैं की क्या उन्होंने कभी थ्रीसम किया है जिसके जवाब में विजय 'नहीं' कहते हैं, इसके बाद करण उनसे पूछते हैं की क्या वो थ्रीसम करना चाहेंगे जिसके बाद विजय देवरकोंडा कहते है की वो उसे माइंड नहीं करेंगे. बात यहीं खत्म नहीं होती है, करण जौहार ने विजय से ये भी पूछा कि क्या कभी पब्लिक प्लेस में वो फिजिकल हुए हैं इसके जवाब में विजय 'कार' कहते है. विजय देवरकोंडा का ये जवाब सुनकर करण उनसे पूछते हैं की क्या कार्स कम्फर्टेबल होती हैं इसके जवाब में विजय कहते हैं 'डेस्पेरेट टाइम्स'! इतना ही नही करण अनन्या पांडे से भी पूछते हैं की उनके और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के बीच में क्या चल रहा है. करण अपनी पार्टी के बारे में भी बताना शुरू करते हैं लेकिन अनन्या उन्हे चुप करा देतीं हैं. अब आखिर करण अनन्या पांडे का कौन सा राज़ खोलने जा रहे थे? क्या वो चुप हो जाएंगे या फिर एक और राज़ से पर्दा उठाएंगे ये जानने के लिए हमे फुल एपिसोड का इंतज़ार करना होगा. #Vijay Deverakonda film Liger #film LIGER #KWK 7 ep 4 #KWK seoson 7 #Vijay Deverakonda in KWK 7 #THREESOME #Vijay Deverakonda 'THREESOME' #Vijay Deverakonda wants to do 'THREESOME' #Vijay Deverakonda हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article