सात साल बाद 'ऊंचाई' से वापसी कर रहे सूरज बड़जात्या!

| 25-07-2022 12:29 PM 25
uunchai know all about the rajshri film going to be sooraj barjatya comeback

काफी समय बाद राजश्री प्रोडक्शन दुबारा किसी फिल्म को लेकर लोगों के बीच आ रहा है. सूरज बडजात्या द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. ये साल राजश्री का डायमंड जुबली का साल है. इस बात की घोषणा राजश्री ने ट्विटर के ज़रिये की. आप भी वो ट्वीट देख लीजिये:

uunchai know all about the rajshri film going to be sooraj barjatya comeback


फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली सोढ़ी, डैनी डेन्जोंप्पा और परिणीति चोपड़ा दिखाई देंगे. फिल्म महावीर जैन फिल्म्स और बॉण्डलेस मीडिया के साथ मिलकर प्रोड्यूस की जा रही है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली, आगरा, मुम्बई, लखनऊ,नेपाल और कानपुर में हुई है. इस फिल्म से निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ थी जिसमें सलमान खान और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थे. 

uunchai know all about the rajshri film going to be sooraj barjatya comeback
uunchai know all about the rajshri film going to be sooraj barjatya comeback