/mayapuri/media/post_banners/02507655990907aa4875279c924e968e914142a281eed799425fddc027335299.jpg)
कैटरीना कैफ अपना 39वां जन्मदिन मनाने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मालदीव पहुंची हुई हैं. यहां से वो लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. इस बीच कैटरीना ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें वह खूब मस्ती करती दिख रही हैं. शेयर किये गए वीडियो में सभी लाइन से वाटर राइड करते हुए पानी में उतरते नज़र आ रहे हैं.
वीडियो में कैटरीना-विक्की कौशल, कैटरीना के भाई-बहन इसाबेल कैफ और सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल (Sebastien Laurent Michel), और देवर सनी कौशल सहित मिनी माथुर और इलियाना डिक्रूज सहित अन्य लोग मस्ती करते दिख रहे हैं.
इस विडियो के बैकग्राउंड में ‘ये दोस्ती’ गीत चल रहा हैं, साथ ही कैटरीना ने इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए इसी सॉंग को कैप्शन में लिखा “ये दोस्ती”.
यहाँ देखे कैटरीना द्वारा पोस्ट किया गया विडियो:
https://www.instagram.com/p/CgJP3PAFbn8/
इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने beachside के बर्थडे की एक झलक पेश की थी और इसे कैप्शन दिया था "जन्मदिन वाला दिन". साथ ही अन्य तस्वीरों में एक्ट्रेस को अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है, जिसमें अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज, बहन इसाबेल कैफ, अंगिरा धर और सनी की गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ शामिल हैं.
यहाँ देखे कैटरीना कैफ की फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ कुछ तस्वीरें
/mayapuri/media/post_attachments/ebeead662a16597f81edbd9d3899adaba16a07542e63288b3adc43bff37d12c4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/91e20ec52c859387e9d6fe1e6a799abffa5d51c5a96149d8dcd3b399a4f13597.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4993b45e1ef656f32cab03aec724d96ae3090596662889049dc4006dc6c9f878.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/da95301779619f78c54c26174edacb4b59163107906e42d84949b11dc9071c85.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/013979b491b59d23cfc58bbb1b00cf9d5755ecd0e66e5ef5474ffad635693a07.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7f96cfcd66f0f4b4e85e48d0a5a4af4a1acd7eef6304815951b35ec0571c2db2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e94824d5406455441954b9fac1b88fad1309b9334accc618eb63be74cc8d540a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0b41207766273b0ca4def8acf25e509a0b8198c021eae49a016cfb8b1dfb5713.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/db4b997e54e02806255b02118326cccb7460232ca2e9459153103a1b46efefdc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/36cc9cf6e619c55a4a358e6ccec385bd4cf4b549d2cf84310face68c90518d58.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5de9f9f46108379047100fe90e51f6891bb86ef5a0136bf1e3f7843b7aa6d9d3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e84cef2131b08459974698289131de3b1b2a8726b24f5a264bee793f4a4dd706.jpg)
इस बीच, काम के मोर्चे पर कैटरीना कैफ जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ ‘फोन भूत’ में दिखाई देंगी. गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म चार नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.
/mayapuri/media/post_attachments/b1dea15c269b33ac537a75f1c8b76637202f914b2a3b8e966e58ea72997aa388.png)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)