/mayapuri/media/post_banners/685a111f5a55446269ef79af14d5a0fdf6c7cb0c4e0d585c70146040d557d564.png)
A R Rahman:ऑस्कर विनिंग कम्पोजर और सिंगर एआर रहमान इंडस्ट्री के जाने माने नाम में से एक हैं. वह जो भी गाना गाते हैं फैंस की जुबा पर छा जाता है. सिंगर की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग है. पैसों के मामले में भी सिंगर किसी से पीछे नहीं हैं. पर्सनल लाइफ, प्रोफेशनल सभी को लेकर वह सुर्ख़ियों में रहते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें इस वीडियो में वह अपने दुबई वाले घर में कीर्तन करवा रहे हैं. इस वीडियो में वह 'हरे रामा हरे कृष्णा' के भजन में काफी खोये हुए नज़र आ रहे हैं.
करवाया कीर्तन
बता दें इस वीडियो में सिर्फ आर रहमान ही नहीं है इसमें इस्कॉन मंदिर की एक मण्डली भी दिखाई दे रही है. मंडली के लोग हारमोनियम, मंजीरा लेकर 'हरे रामा हरे कृष्णा' का कीर्तन करते हुए नज़र आ रहे है. वहीं, गाना सुनते हुए ए आर रहमान भी मुस्कुरा रहे हैं. कीर्तन में वह गाना एंजॉय करते हुए सिर भी हिला रहे हैं. इसके अलावा वह इस मूमेंट को अपने कैमरे में कैद करते हुए भी नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगो को इस वीडियो को देखकर जरुर हैरानी हो रही होगी. क्योंकि ए आर रहमान एक मुसलमान हैं.
इस वजह से बदला नाम
/mayapuri/media/post_attachments/bdf44b42afeeaf96e8d6e0910b6beb1e775aab30c4c82480e196495ce567c0ed.jpg)
जानकारी के लिए बता दें ए आर रहमान का नाम दिलीप कुमार हुआ करता था. लेकिन उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में यह रिवील किया था कि एक समय में उनकी बहन की तबियत बहुत खराब हुई थी. उस समय वह एक इस्मालिक स्थल दर्शन के लिए पहुंची थी. वहां जाने के बाद वह बिलकुल ठीक हो गई. जिसके बाद उन्होंने अपना धर्म बदल दिया और ए आर रहमान ने भी अपना नाम अल्लाह रखा रहमान कर लिया.
नाम नहीं था पसंद
/mayapuri/media/post_attachments/05ffae62da0ac103369211ff1631c2709a3096228be972b2ef2161f667bbe424.jpg)
भले ही उन्होंने अपना धर्म बदल दिया हो लेकिन इस बात को लेकर कभी किसी ने उन पर ऊँगली नहीं उठायी. न ही परिवार के किसी भी रिश्ते पर असर पड़ा.
सिंगर ने बताया कि यह वह समय था जिस समय उनकी फैमिली में सभी इंडिपेंडेंट हो चुके थे. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपना नाम दिलीप बिलकुल भी पसंद नहीं था उन्हें लगता था कि यह नाम उनको सूट नहीं करता था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)