Advertisment

'कुत्ते' की रिलीज डेट अनाउंस, 'फोन भूत' से भिड़ेगी बॉक्स ऑफिस पर!

author-image
By Prerna Singh
New Update
kuttey

अर्जुन कपूर,  नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा,  कुमुद मिश्रा, शर्दुल भारद्वाज, तब्बू और राधिका मदान स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ की रिलीज डेट आ गई है. फिल्म ‘कुत्ते’ से विशाल भरद्वाज और रेखा भरद्वाज के बेटे आसमान भरद्वाज अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं.

Advertisment

https://www.instagram.com/p/CgCN5PFpOS8/

‘कुत्ते’ का फर्स्ट लुक साल 2021 में आया था. इन्स्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए आसमान ने लिखा था- ना ये भौंकते हैं, ना गुर्राते हैं, बस काटते हैं.

https://www.instagram.com/p/CS5716SJv6K/

फिल्म का निर्माण विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार, लव रंजन और रेखा भारद्वाज ने किया है.

इंटरेस्टिंग बात ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना कैफ़, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ‘फोन भूत’ से क्लैश करेगी. पहले Phone Bhoot फिल्म सात अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन उसका मोशन पोस्टर 15 जुलाई को रिलीज हुआ और उसके बाद ही ये घोषणा हुई कि ‘कुत्ते’ भी चार नवम्बर को रिलीज होगी. अर्जुन कपूर और कैटरीना कैफ़ पहली बार बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने आएंगे.

Advertisment
Latest Stories