आराध्या बच्चन के फंक्शन में क्यों नहीं पहुंची दादी और बुआ, बच्चन फैमिली को लेकर हुई तरह-तरह की बातें

author-image
By Preeti Shukla
New Update
आराध्या बच्चन के फंक्शन में क्यों नहीं पहुंची दादी और बुआ, बच्चन फैमिली को लेकर हुई तरह-तरह की बातें

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन इस हफ्ते खूब चर्चा का विषय रही हैं. इन्टरनेट पर एक्ट्रेस की बेटी हर तरफ छाई हुई हैं. हाल ही में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे हुआ था. जहां उन्होंने एक बेह्तरीएन परफोर्मेंस दिया था. अपनी डायलॉग डिलीवरी और बेहतरीन एक्टिंगके लिए उन्हें सभी से वाहवाही मिली है. अपनी परफोर्मेंस से उन्होंने यह साबित किया है कि वह अपनी माँ की तरह ही एक बेहतरीन अदाकारा हैं. 

जया और श्वेता नहीं हुए शामिल

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी लाडली आराध्या बच्चन से बेहद प्यार करती है. वह हमेशा ही अपनी बेटी के लिए चीयरलीडर बनती हैं. इसके अलावा चीयरिंग टीम में उनकी नानी बृंदा राय, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और अगस्त्य नंदा फंक्शन में शरीक हुए थे.लेकिन सोशल मीडिया रेडिट पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है जहां बताया गया है कि कैसे जया बच्चन, श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा इवेंट में शामिल नहीं हुए थे. इवेंट में पूरे परिवार के शामिल न होने के बाद फैंस खूब हैरान हुए थे. 

यूज़र्स ने दिए रिएक्शन 

पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने रिएक्शन देते हुए कहा है, 'वे नव्या के बकवास पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करने के लिए कहीं दूर गए होंगे. इसे कौन सुनता है?' दूसरे यूज़र ने कहा , 'सास और बुआजी कलेशों का कारण होती हैं हर परिवार में.' एक और ने टिप्पणी की , 'उन्हें ऐश्वर्या से समस्या है लेकिन उस बच्चे ने उनके साथ क्या किया? वह अगस्त्य की फिल्म के प्रीमियर के लिए आई थी ना. ऐश या उस बच्चे के लिए मत आओ, कम से कम अभिषेक के लिए तो आओ?'

अमिताभ ने की तारीफ़ 

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन साथ अमिताभ बच्चन सभी आराध्या बच्चन की परफोर्मेंस देखने के लिए पहुंची थी. आराध्या की परफोर्मेंस देखकर परिवार वालों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. आराध्या बच्चन की परफोर्मेंस देखकर बिग बी दंग रह गए थे. एक्टर ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया है जो बिलकुल दिल पिघला देने वाला है, एक्टर ने लिखा 'टी 4860 - बच्ची की उपलब्धियों पर गर्व और खुशी.'

Latest Stories