Akshay Kumar Cricket Team: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बी टाउन से फेमस एक्टर्स में से एक हैं. भले ही एक्टर की बॉक्स ऑफिस पर इस समय फिल्में कमाल नहीं कर पा रही हैं लेकिन आज भी फैंस उन्हें उतना ही प्यार करते हैं और सपोर्ट भी. बता दें करियर से बाहर अक्षय कुमार अब एक नयी शुरुआत करने जा रहे हैं जो उनके फैंस को हैरान करने वाला हैं.
2023 नहीं रहा लकी
बता दें साल 2023 में अक्षय कुमार ने की लेकिन कलेक्शन के मामले में वह ज्यादा कमाल नहीं कर पायी हैं. साल 2023 में उन्होंने फिल्म 'सेल्फी', अगस्त में रिलीज हुई 'ओएमजी 2' और अक्टूबर में रिलीज हुई 'मिशन रानीगंज'आई. मेकर्स को इन सभी फिल्मों से उम्मीद थी लेकिन फिल्म से एक्टर तो निराश हुए ही साथ ऑडियंस भी. फिल्म का कंटेंट ठीक तो रहा लेकिन टिकट विंडो पर वह ऑडियंस को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही. बता दें अब फिल्मों से अलग अक्षय कुमार स्पोर्ट्स में अपना हाथ आजमाना चाह रहे हैं.
किया अनाउंसमेंट
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक्टर ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो साझा की है. इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अनाउंसमेंट किया है कि वह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) वाली टीम के ओनर बन चुके हैं,. एक्टर ने लिखा ''सिनेमा से स्टेडियम तक! मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) की टीम के ओनर के रूप में आ रहा हूं. मेरी टीम में मेरे खेलने का एक चांस बाकी है.'' एक्टर ने टीम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक शेयर किया है.
वर्क फ्रंट
आगे उन्होंने कहा ''मैं आईएसपीएल और श्रीनगर की टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं. ये टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में गेम चेंजर साबित होगा और मैं इस स्पोर्टिंग एंडेवर को सामने से खेलने के लिए बेताब हूं.'' एक्टर के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो जल्द ही वह रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म 'सिंघम 3' में नज़र आयेंगे. 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'स्काई फोर्स' फिल्म भी उनकी झोली में है.