/mayapuri/media/post_banners/8925956d726e3fee18382bee84aabfc4dca2194cf10f4a6739c986a8f67d095b.png)
कंगना बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्रियों में से एक हैं. कई मुद्दों पर वह अपनी राय रखती हैं चाहे वह बॉलीवुड से जुड़ा किस्सा हो या फिर देश की राजनीति को लेकर. कई बार एक्ट्रेस को नरेन्द्र मोदी के सपोर्ट में खड़े होते हुए भी देखा जा चुका है. कई बार फैंस ने ऐसे कयास लगाए हैं कि उनको भाजपा का टिकट मिल सकता है और कही न कहीं फैंस की यह प्रेडिक्शन कही न कहीं सच साबित होते हुए दिख रही हैं.
पिता ने दिया अपडेट
/mayapuri/media/post_attachments/c21dfe5580a5abde0b27fcf31e319ae59dc8279c92081083438c881f6ac6b6ca.jpg)
बता दें पिछले कई समय से यह अफवाह रही थी कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं. वहीं उनके पिता ने एक नया अपडेट शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो अमरदीप ने यह पुष्टि कर दिया है कि तेज़स एक्ट्रेस अगले साल चुनाव लड़ेंगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर वह चुनाव लड़ सकती हैं.
खबर पर लगी मुहर
/mayapuri/media/post_attachments/e5339e67f51d9c1470edfc0360ef34207fad60f690ed22638b2b59181aa8a70c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/715a9a19baac4a4ec675e1fb1665539989d477a2c822fb2dd302f4bbf3c128f6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1ff80c8cfe6297fc1a6084c63e24df9800386874e939e833fd32867d1e6507f0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/01b91449f44c745e1487c95109eac372a8ebb79d8dee09f57dd356da945fb108.jpg)
इस खबर पर कंगना रनौत ने भी साफ़ तौर पर कह दिया है कि हालांकि उन्हें अभी इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि वह कहा से चुनाव लड़ेंगी इस बात का फैसला पार्टी खुद लेगी. बता दें एक्ट्रेस ने रविवार के दिन कुल्लू के शास्त्री नगर स्थित अपने आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बात की. जिसके बाद से ही भाजपा चुनाव लड़ने के रयूमर्स शुरू हो गए थे. लेकिन उनके पिता ने बताया है कि वह अगले साल चुनाव लड़ने वाली हैं. कंगना हमेशा से ही नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ करती रहती हैं. वहीं एक्ट्रेस की सोशल मीडिया की गतिविधियों को देखते हुए यह चर्चा काफी दिनों से रही है.
वर्क फ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/b5ba087c6c1bfd05639899315bf74043397dc9c88daebc4b46e14f074f9ecbd0.png)
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो तो एक्ट्रेस को फिल्म तेज़स में देखा जा चुका है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ख़ास प्यार नहीं मिल पाया. इसके अलावा एक्ट्रेस अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आएँगी. हालांकि फिल्म पहले नवंबर 2023 के लिए तैयार थी लेकिन फिल्म की रिलीज़ को अब साल 2024 के लिए खिसका दिया गया है. फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, दिवंगत सतीश कौशिक और महिमा चौधरी भी शामिल हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)