Adnan Sami के इंस्टाग्राम छोड़ने के फैसले के बाद उनके फैन्स ने कहा #DontSayAlvida

| 23-07-2022 10:31 AM 9
After Adnan Sami's decision to leave Instagram, his fans said #DontSayAlvida

हाल ही में सिंगर अदनान सामी ने अपने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की थी. ये फोटोज सोशल मीडिय पर हर तरफ आग की तरह फैल गई. हालांकि इसके बाद फिर पद्म श्री अवॉर्ड हासिल कर चुके सिंगर और कंपोजर अदनान सामी ने अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट्स को डिलीट कर दिया और इस हफ्ते की शुरूआत में अलविदा कहते हुए एक तस्वीर शेयर की. अदनान की इस अलविदा पोस्ट से उनके फैन्स के बीत खलबली मच गई है और जिसके बाद उनके फैन्स और इंस्टाग्राम यूजर्स ने उन्हें मैसेज और कंमेंट कर इंस्टाग्राम न छोड़ने की रिक्वेस्ट की है.   

After Adnan Sami's decision to leave Instagram, his fans said #DontSayAlvida

अदनाम सामी के कुछ फैन्स ने तो अपनी चिंता जाहिर करते हुए उनसे ऐसा करने की वजह भी पूछी है. उनके एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'वाय', तो कुछ और ने कमेंट किया, 'वाट हैंपेंड सर, होप आप ठीक हैं, टेक केयर'. यही नहीं सोशल मीडिय पर हर तरफ #DontSayAlvida हैशटैग ने तूफान ला दिया है. अदनान के कुछ और एडमायर्स ने,  "सर हम आपको मिस करते हैं प्लीज अलविदा न कहें", "अरे, अदनान सामी ने वास्तव में मेरे बचपन को आकार दिया, प्लीज #DontSayAlvida", "यह सच नहीं हो सकता, प्लीज #DontSayAlvida", कुछ इस तरह के मैसेज कंमेंट सेक्शन में किए  है.

After Adnan Sami's decision to leave Instagram, his fans said #DontSayAlvida

साफ है अदनान के फैन्स उनके सोशल मीडिया छोड़ने के फैसले से काफी दुखी है. ऐसे में हम आशा करते हैं कि यह ट्रेंडिंग हैशटैग काम करे और सबके पसंदीदा सिंगर  अदनान सामी अपने लॉयल फैन्स के खातिर इंस्टाग्राम छोड़ने का अपना फैसला बदल दें.

After Adnan Sami's decision to leave Instagram, his fans said #DontSayAlvida