स्पोर्ट्स को लेकर सिर्फ ऑडियंस के अन्दर ही दीवानगी नहीं रहती है बल्कि बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी स्पोर्ट्स का खूब खुमार हैं. आईपीएल हो या फिर प्रो कबड्डी लीग. शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन सभी इन लीग का किसी न किसी तौर पर हिस्सा है. हाल ही में अक्षय कुमार ने एक टीम खरीदी है वहीं पीछे पीछे अमिताभ बच्चन भी टीम के मालिक बन चुके हैं. बता दें मुंबई में दो मार्च से शुरू होने वाले इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में बिग बी मुंबई टीम के मालिक के तौर पर जुड़े हैं.
अमिताभ ने खरीदी टीम
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया , 'एक नया दिन एक नई शुरुआत... मेरे लिए इस लीग में मुंबई के साथ टीम मालिक के तौर पर जुड़ना सम्मान की बात है. इसके जरिए नई उभरती प्रतिभाओं को सुनहरा मौका मिलेगा.' एक्टर ने आगे कहा, 'यह एक बड़ा अवसर है, उन खिलाड़ियों के लिए, जिन्होंने सड़कों और गलियों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. वे अब पेशेवर रूप से एक टीम से जुड़कर अपने टैलेंट को लाखों लोगों के सामने दिखा सकेंगे.' जानकारी के लिए बता दें अमिताभ बच्चन के बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग टीम के मालिक है. उनकी टीम का नाम जयपुर पिंक पैंथर्स है.
अक्षय कुमार ने भी खरीदी है टीम
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक्टर ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो साझा की है. इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अनाउंसमेंट किया है कि वह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) वाली टीम के ओनर बन चुके हैं,. एक्टर ने लिखा ''सिनेमा से स्टेडियम तक! मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) की टीम के ओनर के रूप में आ रहा हूं. मेरी टीम में मेरे खेलने का एक चांस बाकी है.'' एक्टर ने टीम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक शेयर किया है.