लाल सिंह चड्ढा, बर्फी और माई नेम इस खान के बाद अब इंडिया की पहली रियल लाइफ ऑटिज्म पर अधारित फिल्म 'विशारदा' में रियल ऑटिस्टिक बच्ची काम कर रही है

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
लाल सिंह चड्ढा, बर्फी और माई नेम इस खान के बाद अब इंडिया की पहली रियल लाइफ ऑटिज्म पर अधारित फिल्म 'विशारदा' में रियल ऑटिस्टिक बच्ची काम कर रही है

सिल्वर स्क्रीन पर ऑटिस्टिक व्यक्ति का किरदार निभा कर लालसिंह चड्ढा में आमिर ख़ान, बर्फी में प्रियंका चोपड़ा और माई नेम इज़ ख़ान में शाहरुख ख़ान ने दर्शकों की ख़ूब तालियाँ बटोरी, लेकिन असली रोल को निभाना और उस लाइफ़ को ख़ुद जीने में बहुत फ़र्क होता है, और इस चैलेंज को बड़ी ख़ूबसूरती से निभाते हुए फिल्म ‘विशारदा’ में लीड रोल में नज़र आएगी रियल ऑटिस्टिक गर्ल विशारदा 
युवा फ़िल्म निर्देशक शुभराज गुप्ता ने ऑटिज्म जैसे सेंसिटिव मुद्दे पर बन रही अपनी आने वाली फ़िल्म ‘विशारदा’ में किसी बड़े नामी कलाकार या काल्पनिक क़िरदार को ना लेते हुए, एक रियल ऑटिस्टिक बच्ची को ही लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया  और इसकी प्रेरणा उन्हें मिली विशारदा की माता डॉ. सुजाता कपूर से.

एक तरफ़ जहाँ पेरेंट्स अपने बच्चे की कमी को छुपाने और उसे दुनिया से दूर रखने की कोशिश करते हैं, वहीं डॉ. सुजाता कपूर और उनके पति डॉ. कालरा ने अपनी बच्ची को खुली हवा में साँस लेने और खुलकर दुनिया के सामने आने का मौक़ा दिया, और इसी बात से इम्प्रेस होकर शुभराज ने ना सिर्फ़ विशारदा को अपनी फ़िल्म में कास्ट किया, बल्कि फ़िल्म का टाइटल भी विशारदा के नाम पर रखा.
फ़िल्म ‘विशारदा’ में एक ऑटिस्टिक बच्ची और उसके पेरेंट्स के संघर्ष को दिखाया गया है, कि कैसे उन्हें  बच्ची की परवरिश के लिए अपनी सोच और जीवन शैली में एक बड़ा बदलाव लाना पड़ता है, और एक छोटी सी बच्ची को समाज के सामने नॉर्मल नज़र आने के लिए कितने तरह के दर्दनाक मेडिकल एक्सपेरीमेन्ट्स से गुज़रना पड़ता है. फ़िल्म में विशारदा के माता-पिता का रोल भी उसके रियल लाइफ़ माता-पिता डॉ. सुजाता कपूर और उनके पति डॉ. कालरा ने निभाया है.

'मुझे मिस वर्ल्ड मिली’ और ‘ज्योति- ए लाइट ऑफ होप’ फ़िल्म्स को कई सारे फ़िल्म फेस्टिवल्स में अवॉर्ड मिलने के बाद निर्देशक शुभराज गुप्ता, फिर से एक अलग तरह की कहानी की तलाश कर रहे थे. आजकल फ़िल्म फेस्टिवल्स और OTT प्लेटफॉर्म्स पर रियल लाइफ स्टोरीज़ को बहुत पसंद किया और सराहा जा रहा है, तो ऐसे में शुभराज ने काफ़ी रिसर्च और मेहनत के बाद ना सिर्फ़ ऑटिज्म जैसे विषय पर फ़िल्म बनाना तय किया, बल्कि एक रियल ऑटिस्टिक बच्ची के साथ इसे बनाने का निर्णय लिया. ये बात काबिल-ए-तारीफ़ इसलिए भी है क्यूंकि जहाँ नॉर्मल एक्टर्स के साथ शूट करना ही काफ़ी मुश्किल भरा काम रहता है, शुभराज के रूप में पहली बार कोई डायरेक्टर, एक ऑटिस्टिक बच्ची से अपनी फिल्म में एक्ट करवा रहे हैं l जो कि किसी चैलेंज से कम नहीं.

डॉ. सुजाता कपूर विशारदा की रियल मदर है, और 'विशारदा' फिल्म में भी विशारदा की मदर का रोल प्ले करके अपनी बेहतर एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली है, वैसे तो ये उनकी पहली फिल्म है, इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद ही बॉलीवुड के दो बड़े प्रोडक्शंस ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म और वेब सीरीज के लिए साइन कर लिया है जिसका शूट जल्दी ही शुरू होगा, और साथ ही एक साउथ की फिल्म का भी ऑफर आया है। वैसे तो सुजाता कपूर एक टॉप एमबीए यूनिवर्सिटी में फाइनेंस की प्रोफेसर है, और इसके साथ ही वो काफी सारे ब्यूटी पेजेंट, फैशन शो भी कर चुकी है और इसके साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय की लोकप्रिय पत्रिका की कवर मॉडल भी रह चुकी है और हाल ही में स्टडफास्ट क्रिएटिव आर्ट्स प्रोडक्शन ने विशारदा और उनकी मां डॉ. सुजाता कपूर को ऑटिज्म जागरूकता पैदा करने के लिए 'लिटिल मिस इंडिया स्टडफास्ट 2022-23' और आरएस इंडिया स्टडफास्ट 2022-23 का खिताब दिया है. सुजाता ने बताया कि वो अपने आपको खुशनसीब मानती हैं कि उनको एक अभिनेत्री के रूप में फिल्म में काम करने और साथ ही फिल्म के जरिये समाज के लोगों को ऑटिज्म के बारे में जागरूक करने का मौका मिला. साथ ही शुभराज के डायरेक्शन में बहुचर्चित टीवी और फिल्म कलाकारों के साथ काम करने का मौका भी मिला । डॉ. सुजाता कपूर ने अपनी बेटी के साथ कुछ डांस परफॉरमेंस में भी परफॉर्म किया है.

डॉ पुनीत कालरा विशारदा के असली पिता है जो कि पेशे से एक डॉक्टर है. कॉलेज टाइम से इनके शौक सिंगिंग और एंकरिंग रही है. ये एक अच्छे कवि लेखक भी हैं, और काई बड़े महान अभिनेता की मिमिक्री भी करते हैं. उन्होंने विशारदा फिल्म में विशारदा के पिता का रोल प्ले करके अपनी एक्टिंग से सबको चौंका दिया है। जल्दी ही इनके कुछ वीडियो गाने भी रिलीज होने वाले हैं.

आजकल ओटीटी के इस दौर में हर बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म ट्रू इवेंट पर बनी फिल्म को काफी महत्व दे रहे हैं, इसी के चलते कुछ बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने विशारदा फिल्म को खरीदने के लिए ऑफर भी दिया है, लेकिन शुभराज गुप्ता ने साफ कह दिया है कि पहले वो इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भेजेंगे और साथ ही कुछ स्कूल और कॉलेजों में अभियान के दौरों इस फिल्म को दिखाएंगे। क्योंकि इस फिल्म को बनाने का मकसद पैसा कामना नहीं है, बल्की लोगो को जागरुक करना है।

आज कल हर बड़े बजट की फिल्म का प्रमोशन लोकप्रिय टीवी शो कपिल शर्मा शो के जरिये प्रमोट किया जाता है और विशारदा फिल्म को भी “2nd अप्रैल वर्ल्ड ऑटिज्म डे” पर 'कपिल शर्मा या यूट्यूब के बड़े मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी' जैसे बड़े शो में विशारदा को लेकर जाने का सोचा गया ताकी इंडिया में हर किसी को ऑटिज्म के बारे में जागरुक किया जा सके, लेकिन कई कोशिशों के बाद इंडस्ट्री के 'कुछ लोगों से ये बात सामने आई है कि कपिल शर्मा और संदीप माहेश्वरी जैसे बड़े शो वाले काफी पैसा चार्ज करते हैं, तो शुभराज को लगा कि शो में पैसे देने से अच्छा है कि वो उन पैसे को कहीं अच्छी जगह सामाजिक उद्देश्य पर पैसा खर्च करें. वैसे इस बारे में कपिल शर्मा और संदीप माहेश्वरी से डायरेक्ट कोई बात नहीं हुई है' और अगर कपिल शर्मा या संदीप माहेश्वरी अपने शो में विशारदा और उसकी टीम को इनवाइट करेंगे तो वो जरूर जाना चाहेंगे. वैसे ये भारत का पहला टीवी शो होगा जहां पहली बार ऑटिस्टिक बच्ची टीवी शो में दिखाई देगी जो अब इंडिया की पहली एक्टर और मॉडल बन चुकी है.

शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही विशारदा फिल्म के सहयोगी शुभ यूनिवर्सल फाउंडेशन और संवेदनाये है. प्रोड्यूसर शुभराज गुप्ता व माधुरी गुप्ता और डॉ. पुनीत कालरा हैं. गंभीर विषय को बेहतर बनाने के लिए डायरेक्टर, लेखक व एडिटर का ज़िम्मा शुभराज गुप्ता ने ही संभाला है. क्रिएटिव डायरेक्टर मधु शर्मा, डीओपी प्रशांत शर्मा और यश शर्मा एवं सहयोगी लेखक प्रेम बानिया हैं. फिल्म के पी आर ओ, धारा पोपट है, जो सुप्रसिध्द दिवंगत पी आर ओ राजू कारिया की बेटी है।

फिल्म के मुख्य किरदारों में सुजाता कपूर, डॉ. पुनीत कालरा, बेबी विशारदा कालरा, मिथलेश चतुर्वेदी, बनवारी लाल झोल, अनुज नायक, आरती नागपाल, बबिता अनंत, प्रतिभा शर्मा, गौतम सिंह राजपूत और अन्य कलाकार हैं ।

विशारदा फिल्म के बाद शुभराज अपनी अगली फिल्म 'दृष्टि' लेकर आ रहे हैं, जो कि एक आई डोनेशन पर आधारित है, स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है, इसकी शूटिंग जल्दी ही मुंबई और दिल्ली में शुरू होगी. दृष्टि भी शुभ यूनिवर्सल फाउंडेशन (एनजीओ) और शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट के तहत प्रस्तुति की जाएगी।  (सौजन्य : धारा राजू कारिया)

Latest Stories