/mayapuri/media/post_banners/fb380c6f6f16f6115f59dcadbff86ae932a0c1b61eb31f97ee7c0e78e6b1b6c0.jpg)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का रुतबा अलग ही है.अक्षय हमेशा से मस्ती और मज़ाक के लिए जाने जाते हैं. उनका ये अंदाज़ भी उनके फैंस को बहुत पसंद आता है. इतना ही फैंस अक्षय से इतना प्यार करते हैं कि उनकी फिल्मों का भी बेसबरी से इंतज़ार करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/ff92d84d54ffbd96dc77fe8edb20c25af947bbf7815055bb34accb36cdc6325c.jpg)
अक्षय कुमार बहुत जल्द डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) में नज़र आने वाले हैं. इस बीच फिल्म 'सेल्फी' का बीटीएस वीडियो साोशल मीडिया पर चाय हुआ है, जिसमें खिलाड़ी कुमार फिल्म में अपने कैरेक्टर को लेकर बात करते नज़र आ रहे हैं.
अपने किरदार को लेकर की बातचीत
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के बीच एक वीडियो शेयर किया है. अक्की का ये वीडियो उनकी आने वाली फिल्म 'सेल्फी' का बीटीएस वीडियो है. इस वीडियो में अक्षय फिल्म में अपने किरदार की बात करते नज़र आए. उन्होंने कहा कि, 'सेल्फी' में विजय कुमार का किरदार मेरी पर्सनल लाइफ से काफी मिलता-जुलता है. जिसका अंदाजा ट्रेलर देखने से लग ही गया होगा. कैसे एक एक्टर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काम करता है और फैमिली के साथ डील करता है, वो आपको विजय कुमार के रोल में दिखेगा.'
https://www.instagram.com/p/Cogz5SprPXo/
वहीं वीडियो में अक्षय इमरान हाशमी को लेकर कहते हैं कि- 'इमरान के साथ पहली बार काम कर रहा हूं, ये ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन हमेशा एक जैसे दिखते हैं.'
/mayapuri/media/post_attachments/f20231150845b53f70c18bc1332a7098191cb68202105f7792d7befb4c03382f.jpg)
कब रिलीज़ होगी फिल्म 'सेल्फी'
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए साल 2022 इतना गया था. ऐसे में फिल्म 'सेल्फी' से उनको बहुत उम्मीद हैं. बात की जाए फिल्म की रिलीज़ की तो आपको बता दें फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है जिसके लिए सभी बहुत एक्ससिटेड हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)