आलिया भट्ट प्रेग्नेंट, शेयर की प्यारी तस्वीर!

| 27-06-2022 3:01 PM 7
jhghjjj
Source : source insta

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपने अल्ट्रासाउंड अपॉइंटमेंट की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें आलिया एक हॉस्पिटल बेड पर लेती नज़र आ रही हैं, और स्क्रीन पर उनके अल्ट्रासाउंड को देखा जा सकता है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "हमारा बच्चा ….. जल्द ही आ रहा है. Instagram पर डाली उनकी ये तस्वीर देखते ही इन्टरनेट बावला हो गया है. धड़ाधड़ लैक्स और कमेन्ट आ रह हैं. लोग आलिया और रणबीर को बधाई दे रहे हैं.

Ranbir Alia Pregnancy

इसी पोस्ट में एक और तस्वीर आलिया ने शेयर की है. इसमें दूसरी तस्वीर में शेरों का एक परिवार देखा जा सकता है. प्रियंका चोपड़ा से लेकर करण जौहर तक सभी ने आलिया को कमेन्ट कर के शुभकामनाएं दी हैं.

 

Alia Bhatt Insta Pregnancy Post

बता दें कि इसी 14 अप्रैल को रणबीर-आलिया मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे. लगभग पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों की शादी उनके फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी थी. जल्द ही आलिया और रणबीर साथ नज़र आयेंगे फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में. जो 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों  में रिलीज़ होगी.

AALIYA