Advertisment

Alia Bhatt:शाहरुख़ खान के साथ सहम गई थी आलिया भट्ट, शेयर किया एक्टिंग का पहला अनुभव

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Alia Bhatt:शाहरुख़ खान के साथ सहम गई थी आलिया भट्ट, शेयर किया एक्टिंग का पहला अनुभव

Alia Bhatt:अलिया भट्ट दिन ब दिन दिन अपने करियर में ऊँचाइयों को छु रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस  सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आठवें दिन शामिल हुई हैं. इस फेस्टिवल में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाईफ से लेकर प्रोफेशनल लाईफ के बारे में भी बात आलिया भट्ट ने रणबीर के अलावा शाहरुख़ खान के साथ फिल्म डियर ज़िन्दगी में अपने अनुभव के बारे में भी बताया. 

Advertisment

शांत होने की कर रही थी कोशिश 

आपकी जानकारी के लिए बता दें आलिया भट्ट और शाहरुख़ खान ने फिल्म डियर ज़िन्दगी में लीड रोल निभाया है. वहीं फिल्म में शारुख खान के साथ काम करने पर आलिया भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया है. 'शाहरुख को वास्तव में रिहर्सल करना पसंद है. इसलिए एक दिन पहले हम बैठे और हमने कई बार सीन के बारे में बात की और मुझे याद है कि सुहाना वहां थीं. वह नोट्स ले रही थीं, वह एक तरह से बहुत मेहनती थीं. अबराम भी वहां था और इधर-उधर भाग रहा था. हमने सीन को लेकर बात की और मैं बार-बार अंदर-बाहर कर रही थी. मैं शांत होने की कोशिश कर रही थी.'

हो गई थी ब्लेंक

डियर ज़िन्दगी फिल्म की पहले दिन की शूटिंग को याद करते हुए उन्होंने बताया 'जब हम सेट पर गए और हम एक साथ पहला शॉट कर रहे थे, मुझे लगता है कि मैं पूरी तरह से ब्लैंक हो गई थी, क्योंकि मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा था. इसके बाद गौरी शिंदे को आना पड़ा. उन्होंने मेरे कान में बोला, तुम्हें शाहरुख खान को भूलना होगा, और फिर मैं ठीक थी. दरअसल, मेरे किरदार को एटीट्यूड देना था और मैं सोच रही थी ये कैसे करूं.' 

उनमे प्यार है बहुत  

शाहरुख़ खान की तारीफ़ करते हुए आलिया ने कहा, 'मैं यह हमेशा कहती हूं कि वह बहुत उदार इंसान हैं. उनमें बहुत प्यार है और उनके साथ काम करना मेरे करियर की शुरुआत में ही है. वह हर किसी को कितना सम्मान देते हैं. वह हर किसी पर कितना ज्यादा ध्यान देते हैं.'  

Advertisment
Latest Stories