Advertisment

Amitabh Bachchan: नव्या-अगस्त्य नहीं, अमिताभ बच्चन के एक और हैं नाती. फोटो में दिखाई झलक

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Amitabh Bachchan: नव्या-अगस्त्य नहीं, अमिताभ बच्चन के एक और हैं नाती. फोटो में दिखाई झलक

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक लम्बे दशक से इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं. बता दें अमिताभ बच्चन के अलावा उनकी फैमिली से अभिषेक बच्चन जाया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन तीनों ही इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वहीं दूसरी और जल्द ही श्वेता बच्चन जो परिवार के बाकी सदस्यों की तरह इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है जल्द ही उनके बेटे यानी अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य इंडस्ट्री में फिल्म द आर्चीज़ से धमाल करने के लिए तैयार हैं. जानकारी के लिए बता दें बिग बी की नातिन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं  वह एक सोशल मीडिया एन्फ्लएंसर और आंत्रप्योर हैं. 

Advertisment

वायरल हुई फोटो 

हालांकि सभी लोग नव्या और अगस्त्य के बारे में ही जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन के एक और नाती हैं. बता दें अमिताभ बच्चन ने अपने सबसे छोटे नाती की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. इस फोटो में वह नाती, मामा अभिषेक बच्चन  का हाथ पकडे हुए घर के आँगन में दिख रहे हैं. बता दें अपने मामा के साथ वह जलसा पर जमी भीड़ को देखने के लिए वह जा रहे हैं. जैसा कि सभी को पता है कि हर रविवार को अमिताभ बच्चन अपने फैंस के साथ रूबरू होते हैं. यह सिलसिला 40 सालों से वह फॉलो कर रहे हैं.

यह है रिश्ता 

लेकिन इस बार सिर्फ अमिताभ बच्चन अकेले सामने नहीं आए बल्कि अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के नाती भी साथ नज़र आए. लेकिन जैसे ही इस बच्चे के साथ अभिषेक बच्चन को देखा गया तभी से सभी लोग अमिताभ बच्चन से यह सवाल कर रहे थे कि आखिर वह कौन हैं? जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह छोटा सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि उनके नाती हैं. बच्चे के बारे में बताते हुए उन्होंने चार पंक्ति भी लिखी. बता दें अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन हैं उनकी बेटी का नाम नैना यह बेटा उन्ही का है. 

लिखी चार पंक्ति 

अमिताभ ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है ”ताऊ, नाना को चली है पीढ़ी, देखने जलसा गेट पर… ये फाटक पर क्या गुल खिला है, देखें हम भी चलकर… ये भीड़ जमा क्यों होती है, आंखें चकित यूं घूरें… अम्मा गोदी, भागे भैया, नाना को दूर ही रखें.”  

Advertisment
Latest Stories